गैरवरीय डेनियल कॉलिंस ने दुनिया की नंबर-1 एश्‍ले बार्टी को सीधे सेटों में हराया

डेनियल कॉलिंस
डेनियल कॉलिंस

गैरवरीय अमेरिका की डेनियल कॉलिंस ने बुधवार को एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में बड़ा उलटफेर कर दिया। कॉलिंस ने दुनिया की नंबर-1 एश्‍ले बार्टी को दूसरे राउंड में मात दी। कॉलिंस ने केवल 65 मिनट में बार्टी को 6-3, 6-4 से मात दी। यह कॉलिंस की तीन मुकाबलों में बार्टी पर पहली जीत थी। बार्टी ने मैच में दमदार शुरूआत की और कॉलिंस की पहली सर्व ब्रेक की व शुरूआत में 3-1 की बढ़त बना रखी थी।

हालांकि, बार्टी की पहली सर्व ने उन्‍हें डुबो दिया और कॉलिंस को वापसी करने का मौका मिल गया। कॉलिंस ने फिर दो बार बार्टी की सर्व ब्रेक करते हुए पहला सेट अपने नाम किया। बार्टी ने दूसरे सेट की शुरूआत में एक बार फिर ब्रेक किया, लेकिन एक बार फिर कॉलिंस ने जबर्दस्‍त वापसी की और 4-4 पर मुकाबला खड़ा कर दिया। यहां से कॉलिंस ने सर्व ब्रेक की और अपनी सर्व के बल पर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब क्‍वार्टर फाइनल में कॉलिंस का सामना पोलैंड की गत फ्रेंच ओपन विजेता इगा स्वियातेक से होगा।

कॉलिंस के अलावा अन्‍य मैचों का परिणाम

कॉलिंस ने मैच के बाद कहा, 'मुझे यहां खेलने में काफी सहज महसूस हो रहा है। मेरा समर्थन करने के लिए दर्शक नहीं थे, लेकिन फिर भी मुझे कई फैंस के सामने खेलने में अच्‍छा लगता है। इससे माहौल काफी खुशनुमा बन जाता है।'

वियातेक ने ऑस्‍ट्रेलियाई क्‍वालीफायर मेडिसन इंगलिस को 6-1, 6-3 से मात दी।

वहीं दूसरी वरीय बेलिंडा बेनसिच ने जापान की मिसाकी डुई को 6-1, 6-3 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्विस की दुनिया में नंबर-12 बेनसिच ने पूरे मैच में हावीपन दर्शाया। वह फरवरी 2020 के बाद से पहली बार क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। बेनसिच ने कहा, 'मुझे कोर्ट पर बहुत अच्‍छा महसूस हुआ। एडिलेड में मैं दूसरी बार खेलने आई, लेकिन मुझे इस टूर्नामेंट से प्‍यार है। मैं यहां बहुत सहज महसूस करती हूं और दर्शकों के सामने खेलने में मजा आता है। मैं एक और क्‍वार्टर फाइनल खेलने के लिए इच्‍छुक हूं। उम्‍मीद करती हूं कि मैच जीतूं।' बेनसिच का आखिरी आठ में मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया की स्‍टॉर्म सांडर्स से होगा।

बाएं हाथ की सांडर्स ने 292 विश्‍व रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट में एंट्री की थी। अमेरिका की युवा मुक्‍केबाज कोको गॉफ उलटफेर का शिकार होने से बची। क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को गॉफ ने 5-7, 6-3, 6-4 से मात दी।