इटालियन ओपन : जोकोविच ने सितसिपास को हराकर जीता सीजन का पहला खिताब

जोकोविच का ये छठा इटालियन ओपन सिंगल्स खिताब है।
जोकोविच का ये छठा इटालियन ओपन सिंगल्स खिताब है।

नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-0, 7-6 से हराते हुए जोकोविच ने छठी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही विश्व नंबर 1 जोकोविच ने इस सीजन का पहला टाइटल जीतकर अपने फैंस को भी खुश कर दिया। ये जोकोविच का रिकॉर्ड 38वां एटीपी मास्टर्स खिताब है।

सेमीफाइनल में कैस्पर रूड को हराकर अपने करियर की 1000वीं जीत दर्ज की थी और अब फाइनल में डेढ़ घंटे चले मैच में सितसिपास को हराते हुए ये खिताब जीता है। पहले सेट में जोकोविच ने सितसिपास को संभलने का कोई मौका ही नहीं दिया और सेट 6-0 से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में एक समय 5-2 से पीछे चल रहे जोकोविच ने बेहतरीन वापसी कर न सिर्फ स्कोर 6-6 तक ले जाने में सफलता हासिल की, बल्कि इस सेट को भी अपने नाम कर मैच जीत लिया।

34 साल 11 महीने और 23 दिन की उम्र में जोकोविच ने रोम में ये ट्रॉफी जीती है और इटालियन ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। जीत के बाद जोकोविच ने भी माना कि अपने खेल से वो खुद भी हैरान थे। जोकोविच ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंंवाया। इस जीत के साथ ही जोकोविच अब अगले हफ्ते शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए पूरे जोश के साथ उतरते हुए दिखेंगे।

जोकोविच का ये लगातार चौथा इटालियन ओपन फाइनल था। साल 2019 में उन्हें राफेल नडाल ने फाइनल में हराया था, जबकि 2020 में अर्जेंटीना के डिएगो श्वॉर्ट्जमैन को हराते हुए वो चैंपियन बने थे। पिछले साल जोकोविच को नडाल के हाथों फाइनल में फिर हार मिली थी, और इस बार उन्होंने खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। इस हफ्ते भी एटीपी रैंकिंग में जोकोविच नंबर 1 बने रहेंगे और ये बतौर विश्व नंबर 1 उनका रिकॉर्ड 370वां हफ्ता होगा।