पूर्व उपविजेता और विश्व नंबर 5 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास मेड्रिड मास्टर्स के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। चौथी सीड सितसिपास ने तीसरे दौर में अर्जेंटीना के सबेस्टियन बेइज को मात दी। सितसिपास ने 25वीं सीड बेइज को तीन सेट तक चले मैच में 7-5, 3-6, 6-3 से मात दी।
सितसिपास साल 2019 में यहां नोवाक जोकोविच के हाथों फाइनल में हारे थे। ग्रीस का यह खिलाड़ी इस साल के अपने पहले खिताब की तलाश में है। पिछले हफ्ते ही सितसिपास बार्सिलोना ओपन के उपविजेता बने थे। सितसिपास चौथे दौर में स्पेन के बर्नाबे जपाटा का सामना करेंगे। जपाटा ने तीसरे दौर में रूस के रोमन सैफुलिन को 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी।
आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। फ्रिट्ज ने चिली के क्रिस्टन गैरिन के खिलाफ 6-1, 7-6 से जीत दर्ज की। फ्रिट्ज पिछले साल टूर्नामेंट से चोट के कारण हट गए थे जबकि 2021 में पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। ऐसे में यह उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चौथे दौर में फ्रिट्ज का सामना चीन के झांग झिझेन से होगा जिन्होंने बड़ा उलटफेर कर ब्रिटेन के नंबर 1 और प्रतियोगिता में 11वीं सीड कैमरून नॉरी को मात दी।
विश्व नंबर 99 झांग ने नॉरी को तीन सेट तक चले मैच में 2-6, 7-6, 7-6 से हराया। पहला सेट हारने के बाद चीनी खिलाड़ी दोनों सेटों को टाईब्रेक तक ले जाने में सफल रहे और यहां जीत दर्ज की। एटीपी रैकिंग में किसी भी टॉप 20 खिलाड़ी के खिलाफ यह झांग की पहली जीत है। दिन के एक और बड़े उलटफेर में अमेरिका के 9वीं सीड फ्रांसेस टियाफो को अर्जेंटीना के पेद्रो काचिन के हाथों मात मिली। काचिन ने मैच 6-1, 7-6 से अपने नाम किया।
दिन के अन्य मुकाबलों में सर्बिया के डुसान लाजोविच को जर्मनी के यान-लेनर्ड स्ट्रफ ने 6-7, 6-3, 6-3 से हराया। वहीं रूस के असलान कारात्सेव ने 16वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐलेक्स डि मिनोर को 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी।