नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने न्यूयॉर्क में हो रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में स्पेन के बर्नाबे मिराले को 6-4, 6-1, 6-1 से मात दी। सर्वाधिक 23 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच अपने 24वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं और इस बार बतौर दूसरी सीड वह खिताब के प्रबल दावेदार भी हैं। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने के साथ ही विम्बल्डन के भी विजेता रहे।
जोकोविच अपने करियर में तीन बार, साल 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन जीत चुके हैं। हाल ही में यूएस ओपन में पहला दौर जीतने के बाद जोकोविच ने 11 सितंबर को यूएस ओपन के बाद जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर आना सुनिश्चित कर लिया है। फिलहाल जोकोविच का ध्यान तीसरे दौर पर होगा जहां उनका सामना हमवतन लासलो जेरे से होगा जो 32वीं वरीयता प्राप्त हैं।
दिन के बड़े उलटफेर में 5वीं सीड कैस्पर रूड हारकर बाहर हो गए। पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में उपविजेता रहे नॉर्वे के रूड को दूसरे दौर में चीन के झांग झिझेन ने कड़े मैच में हराया। झांग ने यह मुकाबला 6-4, 5-7, 6-2, 0-6, 6-2 से अपने नाम किया। रूड के अलावा 7वीं सीड स्टेफानोस सितसिपास को भी चौंकाने वाली हार मिली। सितसिपास को स्विट्जरलैंड के डॉमिनिक स्टीफन ने 7-5, 6-7, 6-7, 7-6, 6-3 से मात दी। सितसिपास यूएस ओपन में कभी भी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
अमेरिकी खिलाड़ियों की धूम
अन्य मुकाबलों में तीन अमेरिकी खिलाड़ी - 9वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज, 10वीं सीड फ्रांसेस टियाफो और 14वीं सीड टॉमी पॉल ने जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया। अमेरिका के ब्लेक शेल्टन को दूसरे दौर के अपने मैच के दौरान वॉकओवर मिला और वह भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। आखिरी बार साल 2003 में एंडी रॉडिक के रूप में किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने यूएस ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीता था।