US Open 2016 राउंड अप : एंडी मरे को चौंकाकर सेमीफाइनल में पहुंचे निशिकोरी

जापान के की निशिकोरी ने बुधवार को आर्थर अशे स्टेडियम में पुरुष सिंगल्स के रोमांचक मैच में दिग्गज ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर US Open 2016 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निशिकोरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बनने से सिर्फ दो मैच दूर हैं। जापान के स्टार खिलाड़ी निशिकोरी ने टूर्नामेंट के 10वें दिन नाटकीय अंदाज में 1-6, 6-4, 4-6, 6-1, 7-5 से मैच अपने नाम किया। उन्होंने विंबलडन और 2012 यूएस ओपन चैंपियन को चार घंटे में मात दी। सेमीफाइनल में निशिकोरी का मुकाबला जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और तीसरी वरीय स्टान वावरिंका के विजेता से होगा। यह निशिकोरी की 9 मुकाबलों में मरे पर सिर्फ दूसरी जीत थी। बता दें कि दूसरे सेट में बारिश होने की वजह से मैदान को छत खोलकर ढक दिया गया था। मैच के बाद मरे ने कहा, 'मैं बिलकुल 4-1 सेट से मैच अपने पक्ष में करना चाहता था। कोर्ट बदलने के बाद मेरा खेल बिगड़ा और निशिकोरी ने आसानी से अगला सेट अपने नाम कर लिया। मगर इसके बाद मैंने ज्यादा सोचा नहीं, क्योंकि ऐसा कई बार हो जाता है।' बुधवार देर रात निचली रैंक वाले जुआन डेल पोत्रो का मुकाबला तीसरी वरीय वावरिंका से चल रहा है, जो यूएस ओपन में चार वर्ष के भीतर तीसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने की जुगत में है। वावरिंका ने आठ वर्षों में डेल पोत्रो को कभी मात नहीं दी है जबकि 27 वर्षीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी उन्हें पिछले वर्ष विंबलडन के दूसरे राउंड में बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। शुक्रवार को यूएस ओपन का पहला सेमीफाइनल नोवाक जोकोविक और गाएल मोंफिल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं महिला सिंगल्स में सेरेना का स्वर्णिम सफर जारी है। दुनिया की नंबर 1 अमेरिकी खिलाड़ी को पांचवी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में मैच सेरेना के पक्ष में रहा। 34 वर्षीय सेरेना ने 6-2, 4-6, 6-3 से मैच अपने नाम किया। पांचवी वरीय रोमानियाई खिलाड़ी ने फ्लशिंग मीडोज ने शानदार खेल दिखाया और सेरेना को दूसरे सेट में हैरान भी कर दिया। अमेरिकी खिलाड़ी ने आसानी से पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद दूसरे सेट में हालेप ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने सेरेना की सर्विस ब्रेक की जो मैच के आकर्षण केंद्रों में से एक रही। हालांकि तीसरे सेट में ग्रैंडस्लैम का 46वां क्वार्टरफाइनल खेल रही सेरेना ने हालेप को कोई मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम किया। विलियम्स का सेमीफाइनल में मुकाबला चेक गणराज्य की कैरोलिना लिस्कोवा से होना जिन्होंने क्रोएशिया की एना कोंजुह को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।