US Open 2016 राउंड अप : फाइनल में वावरिंका और जोकोविक के बीच होगी भिडंत

स्विट्ज़रलैंड के स्टान वावरिंका ने शुक्रवार को US Open 2016 के 13वें दिन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान के की निशिकोरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में वावरिंका का मुकाबला विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविक से होगा। जोकोविक ने पहले सेमीफाइनल में गाएल मोंफिल्स को 6-3, 6-2, 3-6, 6-2 से हराया था। फ्लशिंग मीडोज पर ऊर्जा खीच लेने वाली गर्मी में मैच खेलते हुए तीसरी वरीय स्विस खिलाड़ी ने निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से हरा दिया। 2014 यूएस ओपन के रनर्स-अप निशिकोरी ने पहला सेट सिर्फ दो एरर करने के बाद जीत लिया। जापानी खिलाड़ी ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी वावरिंका की सर्विस ब्रेक की, लेकिन इसके बाद स्विस खिलाड़ी ने चौथे गेम में जबर्दस्त वापसी की और निशिकोरी को 7-5 से हरा दिया। 2014 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2015 फ्रेंच ओपन चैंपियन वावरिंका ने फिर लगातार दो सेट जीतकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। उधर मेट पेविक और लॉरा सिएग्मंड की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता। गैरवरीय पेविक और सिएग्मंड का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। क्रोएशिया के पेविक और जर्मनी की लॉरा ने शुक्रवार को सातवीं वरीय राजीव राम व कोको वनडेवेघे की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। इसके अलावा महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। चेक रिपब्लिक की 10वीं रैंक वाली कैरोलिना प्लिसकोवा ने वर्ल्ड नंबर 1 सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में मात देकर पहली बार फाइनल में जगह पक्की थी। कैरोलिना प्लिसकोवा ने सेरेना को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल मैच में एंजलिक कर्बर ने कैरोलिन वोजन्याकी को 6-4, 6-3 से हराया था। यूएस ओपन में महिला सिंगल्स का फाइनल कैरोलिना प्लिसकोवा और एंजलिक कर्बर के बीच शनिवार को खेला जाएगा। सेरेना विलियम्स के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है कि इस हार के साथ ही वह नंबर 1 का ताज गंवा देंगी। अगले सोमवार को आने वाली रैंकिंग्स में मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन एंजलिक कर्बर उन्हें पछाड़कर पहले स्थान पर काबिज हो जाएंगी।