दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(4), 4-6, 6-1, 6-4 से पराजित किया। 33 साल के नोवाक जोकोविच ने इसी के साथ अपनी 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत पूरी की। आठ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने नोवाक जोकोविच 11वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना छठी वरीय जर्मनी के एलेक्जेंडर जेवरेव से होगा, जिन्होंने 23वीं सीड सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6-4 7-6(5) 6-3 से मात दी।
दुनिया के नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर थम गया है। थीम को चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के हाथों 4-6, 4-6, 0-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। थीम ने दो घंटे एक मिनट तक संघर्ष किया, लेकिन दिमित्रोव के सामने उनकी एक न चली।
वहीं कारात्सेव ने चौथे राउंड में दुनिया के नंबर-19 कनाडा के फेलिक्स एगुर एलियासिमे को तीन घंटे 25 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। एलियासिमे ने पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन कारात्सेव ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और उलटफेर कर अंतिम आठ में जगह बना ली।
ऑस्ट्रेलियन ओपन: ओसाका-विलियम्स क्वार्टर फाइनल में
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियमस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में 13वीं बार प्रवेश किया। सेरेना ने बेलारूस की एरिना सबालेंका को दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सेरेना ने सबालेंका विजयक्रम तोड़ दिया। सबालेंका ने इससे पहले 19 मैचों में से 18 मुकाबले जीते थे। अब सेरेना विलियम्स का क्वार्टर फाइनल में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोमानानिया की सिमोना हालेप या मौजूदा रोलां गैरो चैंपियन इगा स्वितेक के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा।
वहीं जापान की नाओमी ओसाका ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दुनिया की नंबर-3 ओसाका ने चौथे राउंड में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। ओसाका का क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की सु वेई हसिए से मुकाबला होगा।