पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने का रास्ता साफ हो गया है। इस साल के शुरुआत में कोविड वैक्सीनेशन न करवाने के बावजूद जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। आयोजकों ने उन्हें अनुमति दी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें डिपोर्ट कर उनके वीजा पर बैन लगा दिया था। खबरों के मुताबिक अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा लिया है।
क्या था मामला ?
35 साल के नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने 2019, 2020, 2021 में लगातार तीन बार खिताब जीता था और इस साल जनवरी में लगातार चौथी बार और रिकॉर्ड 10वीं बार खिताब जीतने की उम्मीद में थे। जोकोविच ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो किसी भी हाल में कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से उस समय वैक्सीन लगाए बिना देश में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने जोकोविच को टूर्नामेंट में आमंत्रित कर पहली सीड दी थी।
जोकोविच जनवरी में मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद नाटकीय अंदाज में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें होटल में रखा। इसके बाद स्थानीय कोर्ट ने जोकोविच को खेलने की अनुमति दी। जोकोविच ने बाहर आकर ट्रेनिंग कोर्ट में प्रैक्टिस की। लेकिन कुछ ही दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जोकोविच के वीजा पर 3 साल का प्रतिबंध लगाकर उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद फरवरी में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में जोकोविच ने साफ किया कि वह ग्रैंड स्लैम गंवाना पसंद करेंगे, लेकिन अपनी मर्जी के विरुद्ध वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
रिकॉर्ड की बराबरी का मौका
करियर में कुल 21 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 खिताब पीछे हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन का हार्ड कोर्ट उन्हें काफी पसंद आता है। ऐसे में अब जब जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है, फैंस को लग रहा है कि वो जल्द ही 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल जोकोविच इटली में एटीपी फाइनल्स में प्रतिभाग कर रहे हैं।