नोवाक जोकोविच ने 36वीं बार जीता मास्‍टर्स खिताब, राफेल नडाल का पछाड़ा

नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार जीता इटालियन ओपन खिताब
नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार जीता इटालियन ओपन खिताब

दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने सोमवार को पांचवीं बार इटालियन ओपन का खिताब जीता। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्‍वार्ट्जमैन को 7-5, 6-3 से सीधे सेटों में मात देकर रिकॉर्ड 36वीं बार एटीपी मास्‍टर्स खिताब जीता। इसी के साथ सबसे ज्‍यादा एटीपी 1000 मास्‍टर्स खिताब जीतने के मामले में नोवाक जोकोविच ने स्‍पेन के राफेल नडाल को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 35 खिताब दर्ज हैं।

बहरहाल, पहली बार एटीपी 1000 फाइनल खेले आठवीं वरीय श्‍वार्ट्समैन ने 3-0 की बढ़त बनाने के बाद दो बार ब्रेक प्‍वाइंट का मौका गंवाया जबकि नोवाक जोकोविच ने बैकहैंड खेलने पर कुछ एरर भी किए। फोरो इटालिको में बारिश और फैंस की बू से उबरते हुए नोवाक जोकोविच ने दमदार वापसी की और स्‍कोर 3-3 से बराबर कर दिया। नोवाक जोकोविच ने बेसलाइन पर बहुत अच्‍छा दिखाया और पहले सेट के 12वें गेम में उन्‍होंने श्‍वार्ट्जमैन की सर्विस ब्रेक कर दी जबकि खुद ने 18 अनफोर्स्‍ड एरर भी किए थे।

फिर श्‍वार्ट्जमैन ने दूसरे सेट में जल्‍दी ब्रेक हासिल किया, लेकिन नोवाक जोकोविच ने जल्‍दी भरपाई कर ली। याद हो कि डिएगो श्‍वार्ट्जमैन ने क्‍वार्टर फाइनल में राफेल नडाल को मात देकर तहलका मचाया था। शीर्ष सीड नोवाक जोकोविच ने फिर दो बार श्‍वार्ट्जमैन की सर्विस ब्रेक की और आसानी से जीत दर्ज की। नोवाक जोकोविच ने ड्रॉप शॉट के सहारे खिताबी जीत पर मुहर लगाई।

बहुत चुनौतीपूर्ण सप्‍ताह था: नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'यह शानदार सप्‍ताह था। काफी चुनौतीपूर्ण भी। मुझे जब सबसे ज्‍यादा जरूरत थी, तब अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टेनिस खोज निकाली। मुझे गर्व है कि जब जरूरत थी तब पांचवें गियर में खेला।' याद हो कि लाइन जज के गले पर गेंद मारने के कारण नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया था।

जोकोविच ने आगे कहा, 'अब हम पेरिस जाएंगे और यहां रोम में मुझे इससे बेहतर टूर्नामेंट की उम्‍मीद नहीं थी।' 33 साल के नोवाक जोकोविच इटालियन ओपन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने। नोवाक जोकोविच ने इस सीजन में 32 में से 31 मैच जीते हैं। वह फ्रेंच ओपन के खिताब के दावेदार हैं और उनके अलावा 12 बार के चैंपियन राफेल नडाल व यूएस ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम भी हैं।