मेड्रिड ओपन : जेबूर फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब देश की खिलाड़ी बनीं, पेगुला से होगा सामना

जेबूर किसी भी WTA 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब खिलाड़ी हैं।
जेबूर किसी भी WTA 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब खिलाड़ी हैं।

ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर मेड्रिड ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही वो किसी भी WTA 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब खिलाड़ी बन गई हैं।आठवीं वरीयता प्राप्त जेबूर ने टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा और सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से रूसी क्वालिफायर एकेतरीना को मात दी। जेबूर का सामना फाइनल में अमेरिका की 12वीं सीड जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन को हराया।

जेबूर के प्रदर्शन में सुधार

पिछले दो सालों से जेबूर ने लगतार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। खास बात ये है कि इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ी आपस में 7 बार भिड़ीं थी जहां पूर्व विश्व नंबर 25 एकेतरीना ने जेबूर को 5 बार हराया था जबकि 1 बार जेबूर जीतीं और 1 बार जेबूर को रिटायर होना पड़ा। ऐसे में जेबूर ने जिस अंदाज में एकेतरीना को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है, वह बेहतरीन है। जेबूर पिछले साल तीसरे दौर में बेलिंडा बेन्चिक के हाथों हारकर बाहर हुईं थीं। इस सीजन जेबूर ने बेन्चिक और सिमोना हालेप जैसे खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी।

पेगुला से सामना

खिताबी मुकाबले में अमेरिका की जेसिका पेगुला जेबूर का सामना करेंगी। 28 साल की पेगुला ने सेमिफाइनल में स्विट्जरलैंड की जिल को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पेगुला ने करीब डेढ़ घंटे चले मैच में 35वीं रैंकिंग वाली जिल को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पेगुला का भी ये पहला WTA 1000 फाइनल होगा। शनिवार को फाइनल में अगर पेगुला जीत जाती हैं तो मौजूदा समय में विश्व नंबर 14 पेगुला WTA रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर लेंगी। पेगुला इसी प्रतियोगिता के डबल्स क्वार्टरफाइनल में भी पहुंच चुकी हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने डबल्स पार्टनर कोको गॉफ के साथ दोहा ओपन का खिताब जीता था।

मियामी ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में इस बार पेगुला ने पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी, जहां विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल पेगुला की नजर खिताबी मुकाबले पर है जहां उन्हें जेबूर की चुनौती का सामना करना है।