मलेशिया मास्टर्स : पीवी सिंधू और एच एस प्रणॉय सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में, कश्यप हारकर बाहर

सिंधू दो बार मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीत चुकी हैं।
सिंधू दो बार मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीत चुकी हैं।

भारत की पीवी सिंधू मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू ने दूसरे दौर में चीन की झांग यी मान को मात दी। सिंधू के अलावा एच एस प्रणॉय ने पुरुष सिंगल्स के अंतिम 8 में प्रवेश किया। लेकिन परुपल्ली कश्यप और साईं प्रणीत पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

दो बार की चैंपियन सातवीं सीड सिंधू ने दूसरे दौर में चीन की झांग यी मान को सीधे सेटों में 21-12, 21-10 से जीत दर्ज की। विश्व नंबर 32 मान को हराने के लिए सिंधू ने सिर्फ 28 मिनट का समय लिया। मान ने इसी साल मार्च में जर्मन ओपन के दूसरे दौर में सिंधू को हराया था और ऐसे में सिंधू ने इस बार अपनी हार का बदला लेने में कामयाबी हासिल की।

सिंधू ने साल 2013 और 2016 में यहां महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया था। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधू का सामना दूसरी सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा। पिछले ही हफ्ते यिंग ने सिंधू को मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में हराकर बाहर किया था। ऐसे में ये क्वार्टरफाइनल सिंधू के लिए चुनौती से कम नहीं होगा।

प्रणॉय की जीत, बाकी सभी हारे

हाल ही में BWF रैंकिंग में नंबर 19 पर आए एच एस प्रणॉय ने विश्व नंबर 16 ताइपे के वांग जू वेई को 21-19, 21-16 से हराया और क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। प्रणॉय और वेई के बीच करीब 45 मिनट तक जबरदस्त मैच चला जिसमें बेहतरीन ड्रॉप शॉट्स और नेट गेम देखने को मिला। प्रणॉय तीन हफ्तों में लगातार तीसरे क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। जून में इंडोनिशिया ओपन के सेमीफाइनल और उसके बाद मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में प्रणॉय कामयाब हुए थे। मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में प्रणॉय जापान के कांता सुनेयामा का सामना करेंगे।

प्रणॉय के अलावा परुपल्ली कश्यप और बी साईं प्रणीत को दूसरे दौर में हार मिली। कश्यप को छठी सीड इंडोनिशिया के जिन्टिंग ने 21-10, 21-15 से मात दी तो प्रणीत चीन के ली शी फेंग के हाथों 21-14, 21-17 से हारकर बाहर हुए।