राफेल नडाल को हराकर रॉजर फेडरर ने जीता मियामी ओपन का खिताब

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को पुरुष एकल वर्ग में मात देते हुए मियामी ओपन पर तीसरी बार कब्जा जमाया। फेडरर ने नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुए थे, जहां फेडरर ने नडाल को मात देते हुए अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। समाचार एजेंसी एफे ने फेडरर के हवाले से लिखा है, "मैं एटीपी रैंकिंग में आगे बढ़ रहा हूं। मैं बस स्वस्थ रहना चाहता हूं।" चौथी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने कहा, "जब मैं स्वस्थय रहता हूं तब मैं अच्छा महसूस करता हूं। तब मैं इस तरह की टेनिस खेल सकता हूं। इसलिए मैं आराम भी कर रहा हूं। मेरा ध्यान रोलां गारो और अन्य बड़े टूर्नामेंटों पर है, जो घास के कोर्ट पर या हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं।" नडाल के पास पहले सेट में फेडरर की सर्विस तोड़ने के तीन मौके थे, लेकिन वह इस काम को पूरा नहीं कर पाए। इसके उलट फेडरर ने नडाल की सर्विस को आठ बार तोड़ा और पहले सेट में 5-3 से बढ़त लेते हुए अंतिम गेम जीत सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट के सातवें गेम में फेडरर के पास एडवांटेज था, जिसे उन्होंने अपने पक्ष में किया और फिर 5-4 से बढ़त ले ली। इसके बाद नडाल वापसी नहीं कर पाए और मियामी ओपन में अपना पांचवां फाइनल हार गए। इससे पहले वह 2005, 2008, 2011, 2014 में फाइनल में हार चुके हैं। फेडरर ने नडाल के खेल के बारे में कहा, "वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वह सबकुछ सही कर रहे थे। जब स्कोर 3-3 था तब अगर भाग्य ने उनका साथ दिया होता और मैं थोड़ी भी गलती करता तो परिणाम बहुत जल्दी बदल सकता था। पहला सेट काफी रोचक था।" फेडरर ने 30 विनर्स लगाए, जिसमें से 18 पहले सेट में थे। --आईएएनएस