स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को विंबलडन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में सीधे सेटों में हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। फेडरर ने फाइनल में चिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले फेडरर ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी खिताब अपने नाम किया था। पहले सेट में ही फेडरर ने दिखा दिया था कि वो फाइनल में बेहतरीन फॉर्म के साथ उतरे हैं। उन्होंने 36 मिनट में पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में फेडरर ने चिलिच को और मौके नहीं दिये और एकदम आसानी से 6-1 से इसे जीत लिया। चिलीच हालांकि चोटिल भी हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने खेलना जारी रखा। तीसरे सेट में उन्होंने वापसी की कोशिश की और एक समय सेट का स्कोर 3-3 और फिर फेडरर के पक्ष में 5-4 हो गया था। इसके बाद मैच और चैंपियनशिप के लिए सर्व करते हुए फेडरर ने खिताब पर कब्ज़ा किया।
फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 में विंबलडन का खिताब जीता था। उन्होंने 2004, 2006, 2007, 2010 और 2017 में औस्ट्रेलियन ओपन, 2009 में फेंच ओपन और 2004, 2005, 2006, 2007, 2008 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था।
(अगर मैं इसी तरह वापसी करते रहा तो फिर से 6 महीने का ब्रेक ले लूँगा - फेडरर)