ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017: सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना ने की जीत के साथ शुरुआत

सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार चेक रिपब्लिक की बारबोरा स्ट्राईकोवा ने बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में आसान जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत-चेक रिपब्लिक की जोड़ी ने महिला डबल्स में ब्रिटिश जोड़ी जोसलिन रे व एना स्मिथ को पहले दौर में 6-3, 6-1 से हराया। सानिया और बारबोरा की जोड़ी दूसरे सेट में बहुत ही घातक नजर आई और उन्होंने विरोधी टीम की तीन बार सर्विस ब्रेक की। अब सानिया और बारबोरा का सामना ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी किम्बर्ले बिरेल- प्रिस्किला होन और ऑस्ट्रेलियाई-चीनी जोड़ी समांथा स्टोसुर- शुई ज़्हेंग की विजेता से होगा। सानिया की कोशिश अपने ख़िताब की रक्षा करने की होगी। पिछले वर्ष उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था। दूसरी तरफ भारत के रोहन बोपन्ना ने उरुग्वे के अपने जोड़ीदार पाब्लो केवास के साथ बुधवार को पुरुष डबल्स के मुकाबले में ब्राज़ील के थॉमस बेलूसी और अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंज़ालेज़ की जोड़ी को 6-4, 7-6 (7/4) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इंडो-उरुग्वे की जोड़ी का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एलेक्स बोल्ट और ब्रेडले मौस्ले से होगा, जिन्होंने पहले दौर में रॉबिन हासे और फ्लोरियन मेयर की जोड़ी को 6-3, 5-7 और 6-4 से हराया था। बोपन्ना ने इस वर्ष की शुरुआत शानदार ढंग से की थी और इस महीने की शुरुआत में चेन्नई ओपन का ख़िताब जीता था। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार जीवन नेदुचेज्हियां ने हमवतन पुरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी को 9 जनवरी को खेले गए फाइनल में 6-3, 6-4 से हराकर ख़िताब जीता था।