मियामी ओपन : डबल्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा

सानिया-कर्स्टन ने सवा घंटे में अपना मुकाबला जीता। (फोटो सौ.- इंडियन टेनिस डेली)
सानिया-कर्स्टन ने सवा घंटे में अपना मुकाबला जीता। (फोटो सौ.- इंडियन टेनिस डेली)

भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) मियामी ओपन महिला डबल्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और उनकी जोड़ीदार बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेन्स ने टूर्नामेंट में सांतवी वरीयता प्राप्त अमेरिका की डिजायरी क्राविक्ज और बेल्जियम की डेमी श्कर्स की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराते हुए अंतिम 8 में प्रवेश किया। एक दिन पहले ही भारत के रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार खिलाड़ी के साथ पुरुष डबल्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे हैं।

गैर वरीय सानिया-कर्स्टन ने करीब सवा घंटे चले मुकाबले में फर्स्ट सर्व, ब्रेक प्वाइंट और एस के मामले में विरोधी जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। अब भारत-बेल्जियम की इस जोड़ी का सामना अंतिम 8 में रूस की एकातरिना एलेग्जेंड्रोवा और चीन की यांग झोजुआन की जोड़ी से होगा। एकातरिना-यांग ने अंतिम 16 के अपने मैच में पॉला बडोसा और आर्यना सबालेंका की जोड़ी को मात दी। सानिया-कर्सटन ने मियामी ओपन के पहले दौर में कनाडा की लेयला फर्नान्डिज और अमेरिका की इंग्रीद नील को मात दी थी। इनकी जोड़ी ने पिछले हफ्ते संपन्न इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भी भाग लिया था लेकिन वहां प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं थीं।

सानिया मिर्जा ने साल 2015 में मियामी ओपन महिला डबल्स का खिताब जीता था। तब उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस थीं। इसके बाद साल 2017 में सानिया ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वो और उनकी जोड़ीदार बारबरा स्तिरकोवा मुकाबला हार गईं। उसके बाद इस साल सानिया ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। सानिया मिर्जा ने इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान रिटायरमेंट की घोषणा की थी और मौजूदा सीजन को अपना आखिरी सीजन बताया था। डबल्स में पूर्व विश्व नंबर 1 सानिया ने ये भी ऐलान किया था कि इस सीजन में भी वो तब तक खेलेंगी जब तक शारीरिक रूप से उन्हें मजबूती महसूस हो। फिलहाल सानिया के फैंस भी चाहते हैं कि वो मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचकर इस खिताब को अपने नाम करें।