रविवार को फाइनल मुकाबले में अमेरिका की इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का सामना हमवतन खिलाड़ी मेडिसन कीज से होगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में बेगू को मात दी थी। इससे पहले सेरेना को आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक केरबर और इंडियन वेल्स फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेन्का से हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में शनिवार को हुए एक अन्य सेमीफाइनल में कीज ने स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को 7-6 (7-5), 6-4 से मात दी। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor