US Open 2016 राउंड अप: वोजनियाकी ने स्वेतलाना को रोका, जोकोविक को मिला वॉकओवर

सर्बिया के सितारा टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने 33वीं बार प्रमुख टूर्नामेंट के अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया है। उन्हें वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम US Open के तीसरे दिन बुधवार को जीरी वेस्ली वॉकओवर मिला। वहीं कैरोलिन वोजनियाकी ने स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराकर बड़ा उलटफेर किया। पूर्व नंबर एक वोजनियाकी, 2009 और 2014 यूएस ओपन की रनरअप रही वोजनियाकी चोट के कारण 74वें स्थान पर फिसल गई थी, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की और 2004 की चैंपियन कुजनेत्सोवा को 6-4, 6-4 से हरा दिया। दानिश खिलाड़ी पहले सेट में 0-4 से पिछड़ रही थी, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने रूसी खिलाड़ी को तीसरी बार यूएस ओपन में पटखनी दी। जोकोविक को वॉकओवर मिला क्योंकि चेक गणराज्य के जीरी वेस्ली की बाई फॉरआर्म पर दर्द हो रहा था। अब अंतिम 16 में प्रवेश करने के लिए जोकोविक का सामना 34 वर्षीय रूसी खिलाड़ी मिखाइल यौज्हनी से होगा। इसके अलावा पांचवी वरीय और विंबलडन के रनर-अप कनाडा के मिलोस राओनिक बुधवार को अमेरिका के क्वालीफ़ायर रेयान हैरिसन से हारकर बाहर हो गए। 120वीं रैंक वाले हैरिसन ने राओनिक को 6-7 (4/7), 7-5, 7-5, 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। महिलाओं में ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को 6-2, 5-7, 6-2 से हराया। कोंटा पूरे मैच में गर्मी से परेशान रही और कोर्ट पर उनकी मुश्किल साफ़ नजर हां रही थी, लेकिन कोंटा ने मजबूती के साथ खेला और मैच अपने नाम किया। एंजेलिक कर्बर ने क्रोएशिया की 34 वर्षीय मिर्जना लुसिक-बरोनी को 6-2, 7-6 (9-7) हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई। अब कर्बर का मुकाबला शेल्बी रोजर्स या सिसी बेलिस से होगा। रोबर्टा विंसी ने यूएस की क्रिस्टीना मैकहेल को 6-1, 6-3 से आसानी से हराया। स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने रूस की एवगेनिया रोडिना को 6-7, 6-2, 6-2 से हराया। दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा ने तुर्की की कागला बुयुकाके को 7-6 (7/2), 6-3 से हराया। अंतिम 32 पर गढ़ी नडाल की नजरें दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडा के वसेक पोस्पिसिल को 7-6 (7/3), 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। ब्रिटेन के काइल एडमंड ने विश्व के नंबर 15 रिचर्ड गास्केट को 7-5, 6-4, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अमेरिका के जॉन इन्सर ने बेल्जियम के स्टीव डार्सिस को 6-3, 6-4, 6-7 (10/12), 6-3 से हराया और अब उनका मुकाबला एडमंड से होगा। बुधवार देर रत को राफेल नडाल ने इटली के एंड्रियास सेप्पी को हराकर प्रशंसको को खुश कर दिया। नडाल इस बार खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने उलम्पिक में अपनी दमदार वापसी का नमूना भी पेश किया था।