US Open 2017: राफेल नडाल ने जीता पुरुष सिंगल्स का खिताब

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में हराकर अपना 16वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया। नडाल ने ये मुकाबला आसानी से 6-3, 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। नडाल ने तीसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीता है। इसके अलावा उन्होंने 10 बार फ्रेंच ओपन, दो बार विंबलडन और एक बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी जीता है। महिला सिंगल्स में यूएसए की स्लोआने स्टीफंस ने यूएसए की ही मैडिसन कीज को 6-3, 6-0 से हराकर खिताब जीता था। पुरुष डबल्स का खिताब नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रॉजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी ने जीता। उन्होंने फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ को हराया था। महिला डबल्स का खिताब स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस और चीनी ताइपेइ की चैन युंग-जैन की जोड़ी ने जीता। उन्होंने फाइनल में चेक रिपब्लिक की लूसी ह्राडेका और कैटेरीना सिनियाकोवा की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया था। मिक्स्ड डबल्स का खिताब भी मार्टिना हिंगिस ने जीता और उनके जोड़ीदार यूनाइटेड किंगडम के जेमी मरे थे। इस जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपेइ की चैन हाओ-चिंग और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को 6-1, 4-6, 10-8 से हराया था।