सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए यूएस ओपन 2018 के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर 14वीं बार ग्रैंड स्लैम और यूएस ओपन पर कब्ज़ा किया। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच ने यूएसए के पीट सैम्प्रास की बराबरी की और उसे आगे अब सिर्फ रॉजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (17) हैं। जोकोविच ने तीन बार यूएस ओपन (2011, 2015, 2018) जीतने के अलावा सबसे ज्यादा 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016), चार बार विंबलडन (2011, 2014, 2015, 2018) और एक बार फ्रेंच ओपन (2016) का खिताब जीता है।
महिलाओं के सिंगल्स में जापान की नाओमी ओसाका ने यूएसए की 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को फाइनल में चौंकाते हुए पहली बार न सिर्फ यूएस ओपन बल्कि पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम में खिताबी जीत हासिल की। फाइनल में हुए एकतरफा मुकाबले में ओसाका ने सेरेना को 6-2, 6-4 से हराया। पुरुष डबल्स के फाइनल में यूएसए के जैक सॉक और माइक ब्रायन की जोड़ी ने ब्राज़ील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोट की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराकर जीत हासिल की। महिला डबल्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी और यूएसए की कोको वैंडेवेघे की जोड़ी ने हंगरी की टिमी बैबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में यूएसए की बेथानी माटेक-सैंड्स और ग्रेट ब्रिटेन के जेमी मरे की जोड़ी ने पोलैंड एलिक्जा रोसोल्सका और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक की जोड़ी को 2-6, 6-3, 11-9 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।