विम्बल्डन : 19 सालों में 'Big 4' के नाम रहा है पुरुष सिंगल्स टाइटल, कोई नया खिलाड़ी नहीं हुआ है कामयाब

फेडरर, नडाल, जोकोविच और मरे के अलावा 2003 से किसी ने विम्बल्डन का खिताब नहीं जीता है।
फेडरर, नडाल, जोकोविच और मरे के अलावा 2003 से किसी ने विम्बल्डन का खिताब नहीं जीता है।

विम्बल्डन के रूप में साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जल्द ही शुरु होने वाला है। महिला सिंगल्स में जहां साल 2017 से लगातार चार नई खिलाड़ियों ने इस खिताब को जीता है तो पुरुष सिंगल्स में कहानी एकदम अलग है। टेनिस की दुनिया के Big 4 कहे जाने वाले रॉजर फेडरर, राफेल नडाल, एंडी मरे और नोवाक जोकोविच के बीच पिछले 19 सालों से विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स की ट्रॉफी घूम रही है। मतलब, साल 2003 से पुरुष सिंगल्स ईवेंट का विजेता इन चारों में से ही कोई एक खिलाड़ी रहा है और कोई भी नया पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम को नहीं जीत पाया है।

साल विजेताउपविजेता
2003रॉजर फेडररमार्क फिलिपोसिस
2004रॉजर फेडररएंडी रॉडिक
2005रॉजर फेडरर एंडी रॉडिक
2006रॉजर फेडरर राफेल नडाल
2007रॉजर फेडररराफेल नडाल
2008राफेल नडालरॉजर फेडरर
2009रॉजर फेडरर
एंडी रॉडिक
2010राफेल नडालटॉमस बर्डिच
2011नोवाक जोकोविचराफेल नडाल
2012रॉजर फेडररएंडी मरे
2013एंडी मरेनोवाक जोकोविच
2014नोवाक जोकोविचरॉजर फेडरर
2015नोवाक जोकोविचरॉजर फेडरर
2016एंडी मरेमिलोस रायोनिक
2017रॉजर फेडररमारिन सिलिच
2018नोवाक जोकोविचकेविन एंडरसन
2019नोवाक जोकोविचरॉजर फेडरर
2020कोविड के कारण आयोजन नहींकोविड के कारण आयोजन नहीं
2021नोवाक जोकोविचमतेओ बेरेतिनी

साल 2003 से लेकर 2007 तक स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने लगातार 5 बार इस खिताब को जीता। 2008 में स्पेन के राफेल नडाल चैंपियन बने तो 2009 में फेडरर फिर जीते। 2010 में नडाल ने दूसरी बार विम्बल्डन का खिताब जीता। साल 2011 में पूर्व विश्व नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विम्बल्डन की ट्रॉफी पाई, 2012 में फेडरर ने सातवीं बार खिताब पर कब्जा किया। साल 2013 में ब्रिटेन के एंडी मरे ने विम्बल्डन का खिताब जीता, जबकि 2014 और 2015 में जोकोविच ने जीत दर्ज की।

जोकोविच ने पिछले साल विम्बल्डन का खिताब जीत 20 ग्रैंड स्लैम पूरे किए।
जोकोविच ने पिछले साल विम्बल्डन का खिताब जीत 20 ग्रैंड स्लैम पूरे किए।

साल 2016 में एंडी मरे ने दूसरी बार ये टाइटल अपने नाम किया, 2017 में फेडरर ने रिकॉर्ड आठवीं बार विम्बल्डन का खिताब जीता। इसके बाद से 2018, 2019 मे जोकोविच यहां विजयी रहे। साल 2020 में कोविड के कारण प्रतियोगिता नहीं हुई जबकि पिछले साल जोकोविच ने इस खिताब को फिर जीता। पिछले 19 सालों में साल 2020 में आयोजन नहीं हुआ जिसका मतलब है कि पिछले 18 मौकों में हर बार इन चारों में से कोई एक खिलाड़ी इस ट्रॉफी को घर ले गया है। इतना ही नहीं बिग 4 का दबदबा इतना ज्यादा है कि 18 बार में से 9 बार उपविजेता भी इन चारों में से ही कोई रहा।

खिलाड़ीविम्बल्डन विजेताउपविजेता
रॉजर फेडरर 8 बार (2003, 04, 05, 06, 07, 09, 2012, 2017)4 बार (2008, 2014, 2015, 2019)
नोवाक जोकोविच6 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021)1 बार (2013)
राफेल नडाल2 बार (2008, 2010)3 बार (2006, 2007, 2011)
एंडी मरे2 बार ( 2013, 2016)1 बार (2012)

फेडरर ने पुरुष सिंग्लस का खिताब 8 बार जीता है जबकि जोकोविच ने 6 बार इसे अपने नाम किया है। साल 2022 के विम्बल्डन में इस बार बिग 4 में से राफेल नडाल का खेलना तय है जबकि जोकोविच का नाम भी तय ही माना जा रहा है। एंडी मरे भी विम्बल्डन खेलते नजर आएंगे। चोट से रिकवर कर रहे ग्रास कोर्ट के बादशाह फेडरर फिलहाल कोर्ट पर वापस नहीं आएंगे। ऐसे में जोकोविच, नडाल और मरे फैंस के फेवरेट हैं लेकिन टेनिस प्रेमी किसी नए खिलाड़ी को भी विम्बलडन का विजेता बनना देखना पसंद कर सकते हैं।