मौजूदा विजेता सानिया-हिंगिस की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हंगरी की टिमीया बाबोस और कजाकिस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी। सेमीफाइनल में बाबोस और श्वेदोवा का सामना राक्वेल आटावो और एबिगेल स्पीयर्स की अमेरिकी जोड़ी से होगा। इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इस मैच में अपने उस खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए वह जानी जाती हैं। इस हार के साथ ही इस जोड़ी का साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार 41 जीत अपने नाम दर्ज कर रिकार्ड कायम किया था। कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद सानिया-हिंगिस का विजयी रथ रूका था। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor