अपना पहला WTA फाइनल्स खेल रहीं ट्यूनिशिया की टेनिस खिलाड़ी ओंस जेबूर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर ग्रुप स्टेज में अपनी पहली जीत हासिल की। दुनिया की नंबर 2 खिलाड़ी जेबूर ने विश्व नंबर 3 पेगुला को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी।
ग्रुप नैंसी रिचे में शामिल जेबूर को पहले मैच में आर्यना सबालेंका ने हराया था। ऐसे में ये उनकी पहली जीत है और नॉकआउट दौर में पहुंचने की उनकी उम्मीद अब भी बाकी है। जेबूर इस प्रतियोगिता में कोई भी मैच जीतने वाली अरब देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
जेबूर से हारकर पेगुला फाइनल्स का खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो गई हैं। साल के अंत में महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप की 8 खिलाड़ियों के बीच होने वाली भिड़ंत में 4-4 खिलाड़ियों को 2 ग्रुप में बांटा जाता है। हर ग्रुप में शामिल चार खिलाड़ी आपस में खेलती हैं और हर ग्रुप से टॉप 2 खिलाड़ी सेमीफाइनल में जाती हैं। पेगुला की लगातार दूसरी हार है और अगर वो आखिरी मैच जीत भी जाती हैं तो भी नॉकआउट दौर में नहीं पहुंचेंगी। जेबूर और पेगुला पहली बार WTA फाइनल्स का हिस्सा बनी हैं।
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में विश्व नंबर 5 ग्रीस की मारिया सक्कारी ने आर्यना सबालेंका पर 6-2, 6-4 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। सक्कारी ने पहले मैच में जेबूर को हराया था और ये उनकी लगातार दूसरी जीत है। खास बात ये है कि पिछले साल भी सक्कारी सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इस साल एक भी खिताब सक्कारी के नाम नहीं रहा है, और ऐसे में वो अपना पहला WTA फाइनल्स टाइटल जीतने की कोशिश में हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप ट्रेसी ऑस्टिन में आज दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक का मुकाबला फ्रांस की कौरोलीन गार्सिया से होगा जबकि अमेरिका की कोको गॉफ रूस की डारिया कास्तकिना का सामना करेंगी।