फाइट न रोकने पर जर्मन MMA फाइटर ने किया रैफरी पर हमला

रैसलिंग हो या फिर MMA फाइट या फिर किसी भी तरह का मुकाबला हो, ऐसे खेलों में सबसे बड़ा नियम यह होता है कि आप किसी भी सूरत में रैफरी को छू नहीं सकते है ना ही उसपर हाथ उठा सकते हैं, लेकिन इस हफ्ते यह नियम टूट गया। आप सोच रहेंगे होंगे यह कैसे संभव है, तो बिना देर किए आपको बताते है कि आखिर किस्सा क्या है।

पिछले हफ्ते के अंत में जर्मन प्रमोशन एग्रेलीन के 19 वें इवेंट के दैरान कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

मेन इवेंट में निहाद नासुफोविक और विल्हेम ओट के बीच फाइट चल रही थी, इसी दौरान निहाद नासुफोविक ने विल्हेम ओट को नैक चोक कर दिया, इसके बाद रैफरी ने फाइट रोकने की बजाय ओट को टैप आउट करते देखा और फाइट वहीं खत्म कर दी।

आखिर में कड़ी मशक्कत करने के बाद विल्हेम ओट ने अपने आप को निहाद नासुफोविक के चंगुल से छुड़ाया, और इसके जो भी कुछ वह वाकई हैरान कर देने वाला था।

विल्हेम ओट ने रैफरी को धक्का देते हुए एक जोर का पंच रैफरी के मुंह पर मार दिया। इसके बाद केज में दोनों टीमों के मेंबर शामिल हो गए, ताकि रैफरी को बचाया जा सके।

खैर हमारा तो यह मानना है कि रैफरी के ऊपर हाथ उठाना खेल भावना का बिल्कुल परिचय नहीं देता है।

Edited by Staff Editor