वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा कायम, कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और पदक 

Vikas Thakur Silver Medal - CWG 2022
Vikas Thakur Silver Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत ने वेटलिफ्टिंग में आठवां पदक जीत लिया है। पुरुष 96 kg वर्ग में विकास ठाकुर ने 340 kg का कुल वजन उठाकर रजत पदक जीता। विकास ने स्नैच में 155 kg और क्लीन एवं जर्क में 191 kg का वजन उठाया। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 51वां रजत और 133वां पदक है।

विकास के स्नैच में तीनों प्रयास सफल रहे और उन्होंने क्रमशः 149 kg, 153 kg और 155 kg का वजन उठाया। क्लीन एवं जर्क में विकास ने पहले दो प्रयास में 187 kg और 191 kg का वजन उठाया, हालाँकि उनका तीसरा प्रयास असफल रहा लेकिन तब तक वह पदक पर कब्ज़ा कर चुके थे। सायप्रस के एंटोनिस और इंग्लैंड के सिरिल के क्लीन एवं जर्क में सभी प्रयास असफल होने की वजह से विकास ने दूसरा स्थान हासिल किया।

सामोआ के डॉन ओपीलेगो ने 381 kg (171 kg एवं 210 kg) के वजन के साथ नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। फिजी के तानिएला रेनिबोगी ने 343 kg (155 kg एवं 188 kg) वजन के साथ कांस्य पदक जीता।

Quick Links

Edited by Prashant