पाकिस्तान के दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर दीपक पूनिया ने किया कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का नौवां स्वर्ण  

Deepak Punia Gold Medal - CWG 2022
Deepak Punia Gold Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत के दीपक पूनिया ने पुरुष 86kg वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट मुहम्मद इनाम बट्ट को 3-0 से हराकर चौंकाया। इनाम ने 2018 और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन इस बार उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दीपक ने राउंड ऑफ 16 में न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को 10-0, क्वार्टरफाइनल में सिएरा लियोन के शेखु कसेगबामा और सेमीफाइनल में कनाडा के एलेक्स मूर को 3-1 से हराया था। एलेक्स मूर और ऑस्ट्रेलिया के जेडन लॉरेंस ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का नौवां स्वर्ण और कुल मिलाकर 24वां पदक है। रेसलिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 46वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 106वां पदक है।

Quick Links

Edited by Prashant