Rio Olympics 2016, India, Wrestling: साक्षी मलिक भी क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंची

भारत के लिए महिला कुश्ती में गुरुवार का दिन अब तक शानदार जा रहा है, पहले विनेश फोगट ने अंतिम-8 में जगह बनाई और अब साक्षी मलिक ने भी क्वार्टरफ़ाइनल में एंट्री ले ली है। 58 किग्रा वर्ग में भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शानदार खेल दिखाते हुए मालडोवा की मारियाना चेरदीवारा को 5-5 से शिकस्त देकर अंतिम-8 में जगह बना ली है। अंतिम-16 राउंड में खेले गया ये मैच बेहद रोमांचक रहा था, जहां पहले 3 अंक हासिल करते हुए मालडोवा की पहलवान ने भारतीय पहलवान पर दबाव डाल दिया था। लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए साक्षी ने 4 अंक लेते हुए बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद दोनों ही पहलवानों को एक एक अंक मिला और समय ख़त्म होने के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था। नियमानुसार साक्षी ने एक साथ 4 अंक हासिल किए थे, लिहाज़ा उन्हें विजेता घोषित किया गया। क्वार्टरफ़ाइनल में भारतीय पहलवान साक्षी मलिक का मुक़ाबला रूस की वलेरिया कोबलोवा के ख़िलाफ़ होगा।

Edited by Staff Editor