Rio Olympics 2016, India, Wrestling: रेपचेज़ राउंड में साक्षी की जीत, बस पदक से एक जीत दूर

भारत के लिए बेहद ख़ुशी की ख़बर और हो सकता है पदकों का सूखा आज देर रात ही ख़त्म हो जाए। जी हां महिला पहलवान साक्षी मलिक पदक से अब बस एक क़दम दूर हैं। 58 किग्रा वर्ग के रेपरेज़ राउंड-2 के मुक़ाबले में साक्षी मलिक ने मंगोलिया की ओर्खोन पुरेवदोर को 12-3 से करारी शिकस्त दी। साक्षी की इस जीत का मतलब है भारत अब कांस्य पदक से बस एक जीत दूर हैं, कांस्य पदक के लिए साक्षी का मुक़ाबला अब किर्गिस्तान की आइसुलू टीनीबेकोवा के साथ होगा। इससे पहले रेपरेज़ राउंड-2 के मुक़ाबले में साक्षी ने शुरुआत ही शानदार अंदाज़ में की जब कुछ ही सेकंड्स में 2 अंक हासिल कर लिया था। हालांकि इसके बाद मंगोलिया की पहलवान ने वापसी करते हुए दो अंक बटोरते हुए स्कोर बराबर कर लिया था, इसी स्कोर पर पहला राउंड ख़त्म हो गया। दूसरे और आख़िरी राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए साक्षी मलिक ने लगातार मंगोलिया की पहलवान पर हावी रहीं और इस राउंड में उन्होंने 10 अंक हासिल कर लिया। जबकि ओर्खोन पुरेवदोर केवल एक अंक और ले पाईं। 12-3 से जीत दर्ज करने के बाद साक्षी अब अगला मुक़ाबला जीतते हुए भारत को पहला पदक दिलाने के बेहद क़रीब आ गई हैं। साक्षी उस इतिहास को दोहराने के बेहद क़रीब आ गईं हैं जो 2008 बीजींग ओलंपिक्स में सुशील कुमार ने किया था, सुशील ने रेपचेज़ राउंड के ज़रिए ही भारत को कांस्य पदक दिलाया था।

Edited by Staff Editor