रियो ओलंपिक्स 2016 में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक होने वाली हैं मालामाल

साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक्स के 12 वें दिन महिलाओं की 58 किग्रा रेसलिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के सूखे को खत्म कर दिया। इस जीत के साथ ही रोहतक की बेटी मालामाल होने वाली हैं क्योंकि उन्हें कई नकद पुरस्कार मिलने वाले हैं। अनुमान है कि उन्हें 2।5 करोड़ रूपए से अधिक राशी मिलना तय है। जानते हैं कैसे : # हरियाणा की सरकार ने पदक विजेताओं के लिए भारी बोनस देने का वादा किया था। स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में एथलीट को जमीन भी दी जाएगी। # रेलवेज ने भी पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का वादा किया था। स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़, रजत पदक विजेता को 70 लाख जबकि कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रूपए की इनामी राशी दी जाएगी। मलिक रेलवे की कर्मचारी भी हैं और ऐसे में उन्हें 50 लाख रूपए मिलना तय है। # टीमों के कोच और मेनेजर्स के साथ बैठक के बाद आईओए के उच्च अधिकारियों जिसमें अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता शामिल थे, ने घोषणा की थी कि आईओए पहली बार स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख, रजत पदक विजेता को 30 लाख और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपए का इनाम देगा। इसके साथ ही एथलीटों को मिलने वाली इनामी राशी का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत कोच को भी मिलेगा। इसलिए जो एथलीट स्वर्ण पदक जीतेगा उसे 50 लाख रूपए की इनामी राशी मिलेगी, जबकि कोच को 25 लाख मिलेंगे। इस प्रकार हर इनामी एथलीट के साथ कोच का मालामाल होना तय है। रामचंद्रन ने कहा, 'यह पहली बार है जब हम ऐसे करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि एथलीटों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा और भारत मेडल टैली में ऊपर उठेगा।' # सलमान खान ने एथलीट्स के लिए 1,01,000 रूपए का चेक देने का वादा किया है। # जेएसडब्लू कांस्य पदक विजेताओं को 15 लाख रूपए देगा।