संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया इस साल शादी की योजना बना रहे हैं

बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया

ये साथी हैं और या यूं कहें कि जिंदगी के लिए हमसफर हैं। पहलवान संगीता फोगाट ने हाल ही में अपने मंगेतर बजरंग पूनिया के साथ एक फोटो शेयर किया था और इसके साथ कैप्‍शन लिखा, 'मेरा सफर सुंदर है, लेकिन मेरा हमसफर उससे भी सुंदर है।'

इस पोस्‍ट पर फैंस ने जमकर बधाई संदेश दिए। इससे पता चलता है कि बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी को लेकर फैंस के बीच कितना उत्‍साह है। तो पता करने की कोशिश की गई कि वो शुभ घड़ी कब आएगी जब बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। जानकारी मिली है कि बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी में ज्‍यादा समय नहीं है। यह जोड़ी इस साल नवंबर-दिसंबर तक शादी के बंधन में बंध सकती है।

बता दें कि बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने पिछले साल नवंबर में हरियाणा के सोनीपत के मॉडल टाउन में पूनिया के घर पर सगाई की थी। बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की योजना थी कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद शादी करेंगे। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल एक साल के लिए स्‍थगित हो गए। इससे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी की तारीख पर भी गहरा असर पड़ा।

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट इस बात के लिए तैयार

जहां संगीता फोगाट इस समय डिजाइनर्स के साथ अपनी शादी की ड्रेस और अन्‍य चीजों को लेकर बातचीत में व्‍यस्‍त हैं, वहीं उन्‍होंने साथ ही कहा कि वो मास्‍क पहनने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं क्‍योंकि बजरंग पूनिया के साथ संगीता फोगाट की शादी महामारी के बीच हो सकती है।

संगीता फोगाट ने कहा, 'हम दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। वरना दोनों बीमार हो गए तो शादी कैंसल हो जाएगी (हंसी का ठहाका)। हमें बस शादी तय होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी नवंबर या दिसंबर में ही होगी क्‍योंकि हमारे परिवार में गीता, बबिता और विनेश की शादी इन्‍हीं महीनों में हुई थी।'

संगीता फोगाट पूर्व नेशनल मेडलिस्‍ट हैं, जो 59 किग्रा फ्रीस्‍टाइल में प्रतिस्‍पर्धा करती हैं। वह इस समय चोट से उबर रही हैं। संगीता फोगाट ने कहा, 'मैं मैट पर अपनी ट्रेनिंग और नियमित वर्कआउट कर रही हूं।' मगर साथ ही साथ फोगाट बहनों में सबसे छोटी संगीता के मन में चल रहा है कि शादी के लिए किस डिजाइनर को फाइनल किया जाए।

संगीता फोगाट ने कहा, 'मुझे बबीता का लहंगा पसंद आया था (सब्‍यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था), जो उसने शादी में पहना था। मैं इस समय गीता के साथ रह रही हूं और हम रोजाना ज्‍वेलरी व कपड़ों के बारे में बातें करते हैं। मुझे गहरा लाल रंग पसंद है और अपनी दुल्‍हन वाली ड्रेस भी ऐसे ही चाहती हूं। दुल्‍हन का जोड़ा तो लाल ही होना चाहिए मुझे लगता है। और जैसा लहंगा होगा तो मास्‍क भी वैसा ही होगा।'

बजरंग पूनिया के बारे में बात करते हुए संगीता फोगाट ने कहा, 'हम एक ही पेशे से हैं और एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं। हम प्रैक्टिस साथ करेगे। एक-दूसरे के पार्टनर भी बनेंगे। मैं उनके खेल की दीवानी हूं। जिस तरह वो रेसलिंग करते हैं, मैं उनके विश्‍वास को बहुत मानती हूं। मैं उनके खेल की प्रशंसक हूं। वह मुझे खेल सुधारने के टिप्‍स देते हैं। वो दिल के साफ हैं।'

बहरहाल, ओलंपिक बाध्‍य बजरंग पूनिया इस समय काफी व्‍यस्‍त हैं। वह सोनीपत में नेशनल कैंप में हैं और ट्रेनिंग में अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं तो अभी सोनीपत में इंडिया कैंप में हूं। अभी तो ट्रेनिंग पर ही ध्‍यान है। संगीता के बारे में बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा- हम एक-दूसरे के साथ खुश हैं तभी हम शादी के लिए खुश हुए। दोनों परिवार भी खुश हैं। संगीता फोगाट पहलवान है और मैं भी। हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं।'

Edited by निशांत द्रविड़