रिंग के अंदर WWE सुपरस्टार्स जरूर आक्रामक एथलीट नजर आए, लेकिन रेसलिंग रिंग के बाहर WWE सुपरस्टार्स भी एक आम इंसान की तरह ही होते हैं। एथलीट की रिंग के बाहर पर्सनल लाइफ होती है और उनके अपने रिलेशनशिप भी होते हैं। यह खास रिश्ते ही उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।
किसी भी रिश्ते का सबसे खास पल होता है, जब वो माता-पिता बनते हैं औऱ उनके घर में बच्चे आते हैं। कई मौजूदा सुपरस्टार्स इस समय हैप्पी पेरेंट्स हैं और साथ ही में वर्क लाइफ को भी बैलेंस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
हमने अक्सर देखा है कि कई WWE सुपरस्टार्स के बच्चे उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलचे हुए रेसलिंग की दुनिया में आते हुए परिवार का नाम आगे लेकर जाते हैं। इसी वजह से हमें कई बड़े WWE सुपरस्टार्स जैसे रैंडी ऑर्टन, शार्लेट फ्लेयर, नटालिया और ब्रे वायट देखने को मिले हैं।
इसी तरह हम मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बच्चों को भी भविष्य में रेसलिंग रिंग में देख सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं WWE सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरों पर:
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए 3 बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया
#11)WWE में द हर्ट बिजनेस के अहम मेंबर सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर ने जून 2018 में एरियल मोनरो के साथ शादी की, जोकि खुद भी एक रेसलर हैं। वो इस समय WWE की विरोधी कंपनी ऑल एलीट रेसलिंग के लिए बिग स्वॉल के नाम से लड़ती हैं।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown के सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 साल तक): आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?
दोनों कपल की एक बेटी हैं और एलेक्जेंडर ने सोशल मीडिया पर WWE यूनिवर्स को अपनी बेटी से इंट्रोड्यूस भी कराया है। सेड्रिक की बेटी कंपनी के बड़े स्टार्स के साथ WWE बैकस्टेज एरिया को शेयर कर चुकी हैं।