रॉयल रंबल पीपीवी 26 जनवरी (भारत में 27) को लाइव आएगा। पीपीवी के लिए अभी तक कुछ मैचों का एलान हो गया है और आने वाले समय में और भी मैचों को बुक किया जाएगा. रॉयल रंबल साल का पहला पे-पर-व्यू होता है और इसी के साथ रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है। इस पीपीवी की सबसे खास बात रॉयल रंबल मैच होती है, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें: WWE को 2019 के आखिरी दिन मिला नया चैंपियन
हालांकि अभी तक रॉयल रंबल इतिहास में ऐसे दो मौके रहे हैं, जब रॉयल रंबल मैच के जरिए नए चैंपियन देखने को मिले हैं। सबसे पहले ऐसा 1992 और उसके बाद 2016 में हुआ।
आइए नजर डालते हैं कौन से सुपरस्टार रॉयल रंबल मैच को जीतकर चैंपियन बने:
1- रॉयल रंबल 1992: रिक फ्लेयर ने 1992 में वेकंट WWF चैंपियनशिप के लिए हुए रॉयल रंबल मैच में लास्ट में सिड जस्टिस को एलिमिनेट किया और नए WWF चैंपियन बने।
2- रॉयल रंबल 2016: रोमन रेंस 2016 में हुए रॉयल रंबल मैच में WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। अंत में ट्रिपल एच ने डीन एंब्रोज को एलिमिनेट किया और नए WWE चैंपियन बने। हालांकि रेसलमेनिया में वो अपने टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ गंवा बैठे थे।