प्रोेफेशनल रैसलिंग में इस्तेमाल होने वाले ऐसे 20 शब्द जिनका मतलब सभी फैंस को पता होना चाहिए

अगर आप नए प्रोफेशनल रैसलिंग फैन हैं तो आपने काफी ऐसे शब्द सुने होंगे जो आपको बिल्कुल भी समझ नहीं आए होंगे। रैसलर्स और रैसलिंग फैन्स द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनका मतलब नॉर्मल भाषा में कुछ औऱ निकलता है। रैसलिंग में इस्तेमाल होने वाले ये शब्द किसी इवेंट, हालात, मैच या परफॉर्मर को दर्शाने के लिए यूज़ किए जाते हैं। इतने सालों में शब्दों में काफी तरह के बदलाव आए हैं। कुछ टर्म्स में ज्यादा बदलाव आए हैं जबकि कुछ भी मामूली फेरबदल हुआ है। काफी शब्द नए जोड़े गए हैं, जबकि कुछ शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल खत्म हो गया है। चाहे जो भी हो, एक रैसलिंग फैन होने के नाते आप इन शब्दों के सही मतलब को जानने चाहेंगे क्योंकि ये शब्द रैसलिंग में बहुत इस्तेमाल किए जाते हैं। रैसलिंग को समझने के लिए इन शब्दों का जानना बेहद ही जरुरी है। terms 1 # पुश जब कोई कंपनी या प्रोमोशन किसी सुपरस्टार को कामयाबी दिलाने की कोशिश करती है या उसके लिए अच्छे रास्ते बनाती है, तब उसके लिए पुश शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ऐसे रैसलर को ज्यादा जीत और टाइटल जीतने के मौके देती है। मेन इवेंट में रैसलर्स को ज्यादा रखा जाता है। पुश कंपनी द्वारा रैसलर को दिए जाने वाले तोहफे की तरह है। # बरी बरी शब्द का मतलब पुश शब्द के मतलब से बिल्कुल उल्टा होता है। जब किसी भी कारण की वजह से रैसलर को कम मौके दिए जाते हैं, चाहे उसको मौका ना दिए जाने की कोई भी वजह हो, तब बरी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। terms 2 # हील प्रोफेशनल रैसलिंग में हील वो शख्स होता है जो मैच या स्टोरीलाइन में विलेन की भूमिका अदा करता है। हील्स को फैंस के गुस्से और बूज़ का सामना करना पड़ता है। # बेबीफेस बेबीफेस रैसलर को फैंस काफी ज्यादा प्यार करते हैं, चाहे हालात कुछ भी हो। जैसे फिल्म में हीरो होता है, उसी तरह से रैसलिंग में बेबीफेस का काम हीरो वाला होता है। बेबीफेस ज्यादा मैच लडता और जीतता है। terms 3 # हाउस शो हाउस शो एक रैसलिंग लाइव इवेंट होता है जो टीवी पर नहीं दिखाया जाता। लाइव इवेंट के दौरान ज्यादा लाइट्स, आतिशबाजी़ देखने को नहीं मिलती। ऐसे इवेंट्स में ज्यादातर रिंग के अंदर काम देखने को मिलता है। लाइव इवेंट टीवी पर आने वाले इवेंट की तुलना में सस्ता होता है। # पेपर किसी भी इवेंट को पेपर करने का मतलब है, कंपनी और प्रोमोशन द्वारा सीटों को फुल करने के लिए फ्री में टिकट और पास दिया जाना। ये कंपनी की स्ट्रैटेजी होती है,जिसके जरिए टीवी पर आने वाले शो के लिए सीटें भरी जाती हैं। terms 4 # वर्क रैसलिंग में जो भी काफी स्क्रिप्टिंग के हिसाब से किया जाता है, उसे वर्क कहा जाता है। वर्क की वजह से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का दिया जाता है। # शूट शूट वर्क का उल्टा होता है। जब भी कोई इवेंट या रैसलर स्क्रिप्ट के बाहर की चीज करने लगता है, तो वो शूट कहलाता है। terms 5 # मार्क मार्क, उस फैन को कहा जाता है जो किसी टैलेंट या कंपनी का जबरदस्त तरीके से समर्थन करता है। चाहे परिणाम कुछ भी हों। # स्मार्क स्मार्क का इस्तेमाल उन फैंस के लिए किया जाता है, जिन्हें लगता है कि वो रैसलिंग के बारे में सबकुछ जानते हैं। terms 6 # गौरिल्ला पॉजीशन ये उस स्थान के पीछे वाला हिस्सा होता हैं, जहां से रैसलर रिंग की ओऱ जाते हैं। यहां खड़े होकर रैसलर्स अपनी बारी का इंतजार करते हैं। गोरिल्ला पॉजीशन वो स्थान भी होता है, जहां शो को प्रोड्यूस किया जाता है। गोरिल्ला पॉजीशन का नाम स्वर्गीय महान गोरिल्ला मॉनसून के नाम पर पड़ा।

# कर्टेन जर्कर

किसी इवेंट में एंट्री करने वाला पहला रैसलर कर्टेन जर्कर कहलाता है। terms 7 # जॉबर जॉबर वो रैसलर होता है, जिसका काम अपने विरोधी रैसलर को ज्यादा ताकतवर दिखाना होता है। जॉबर अपने ज्यादातर मैच हारते हैं। # जॉब जॉब का मतलब हार होता है। जब रैसलर अपने विरोधी को आगे बढ़ाने के लिए हारता है, तो उसे जॉब कहते हैं। terms 8 #केफेब केफेब प्रोफेशनल रैसलिंग को रियल दिखाने के लिए किया जाता है। # स्वर्व फैंस को सरप्राइज करने के लिए जो अचानक किए जाने वाले बदलावों को रैसलिंग में स्वर्व कहा जाता है। terms 9 # ब्लेडिंग रैसलर्स अपनी ड्रैस में ब्लेड छुपाते हैं, ताकि खून निकालने के लिए खुद को काटा जा सके। ताकि फैंस को लगे कि रैसलिंग के वक्त चोट लगने की वजह से खून निकला है। # बम्प जब भी कोई रैसलर मैट पर गिरता है या लैंड करता है तो उसे बम्प कहा जाता है। the rock # पॉप जब भी कोई रैसलर एंट्री करता है, तो दर्शकों से मिलने वाला रिएक्शन पॉप कहलाता है। # हीट जब भी किसी रैसलर को एंट्री को दौरान नेगेटिव रिएक्शन मिलते हैं, तो वो हीट कहलाती है। ये पॉप का उल्टा होता है।