आप जॉन सीना को पसंद करे या न करें, पर आप इस बात से मना नहीं कर सकते हैं कि उनके जितनी ताकत इस कंपनी को कोई नहीं दे सकता। जिस भी सुपरस्टार को अपना नाम कमाना होता हैं, वो सीधा जॉन सीना को ही अपना निशाना बनाता है। पिछले कई सालों में WWE ने ऐसे कई तकनीक अपनाई हैं, जिससे सीना के जरिए दूसरे रेसलर का नाम बनवाया जाए।
सीना के ऊपर अगर कोई भरी पड़ता है तो, फैंस को भी इसमे मज़ा आता हैं और इसी के साथ एक अच्छी स्टोरीलाइन भी सेट हो जाती हैं। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन भले ही कंपनी में रेगुलर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उनके करियर ऐसे कई पल रहे हैं, जब उन्हें रिंग या उसके बाहर दूसरे सुपरस्टार्स के हाथों मार खानी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: WWE Raw के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान
आइए नज़र डालते है, ऐसे 5 मौकों पर जब जॉन सीना की जमकर पिटाई की गई:
#) एजे स्टाइल्स
जॉन सीना ने 30 मई 2016 को हुए रॉ के एपिसोड में वापसी की थी। WWE ने उनकी वापसी को इतना हाइप किया था फैंस को कुछ बड़ा होने की उम्मीद थी। सीना के वापसी के बाद प्रोमो करते हुए एजे स्टाइल्स बाहर आए और उनके लिए थोड़ी इज्ज़त दिखाई।
उसी वक़्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज भी बाहर आए। ऐसा लग रहा था कि वो जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को मारेंगे, लेकिन तभी एजे ने पार्टी बदल दी। उसके बाद एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने मिलकर जॉन सीना को बुरी तरह मारा।
इसके बाद जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त फिउड देखने को मिली, जिसमें फैंस को कई एक्शन पैक मुकाबले भी देखने को मिले। यह WWE इतिहास के सबसे यादगार फिउड में से एक रही।
यह भी पढ़ें: WWE Raw प्रीव्यू- 3 अगस्त 2020