3 सुपरस्टार जो एक बार फिर रॉयल रंबल मैच के विजेता बन सकते हैं 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रॉयल रंबल डब्लू डब्लू ई(WWE) के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं और इस पीपीवी को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है। इस पीपीवी को लेकर WWE की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है और अब देखना यह है कि कौन सा सुपरस्टार 2020 रॉयल रंबल मैच का विजेता बनकर सामने आता है।

इस बारे में अभी अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है लेकिन हो सकता है कि कोई पुराना रॉयल रंबल विनर एक बार फिर रॉयल रंबल मैच का विजेता बने और ऐसा होते हुए हमें पहले भी देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जो कि एक बार फिर रॉयल रंबल मैच के विजेता बन सकते हैं।

#3. सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस साल 2019 में हुए रॉयल रंबल मैच के विजेता रह चुके हैं इसलिए कई लोगों का मानना है कि द आर्किटेक्ट अपना लगातार दूसरा रॉयल रंबल मैच नहीं जीत पाएंगे। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि हील टर्न लेने से उनके कैरेक्टर में नयापन आया है और साथ ही ऑथर्स ऑफ़ पेन उनके साथ खड़े हैं।

और, ये दोनों चीजें उन्हें 2020 रॉयल रंबल मैच जीतने का बड़ा दावेदार बनाती है। हालांकि, रॉलिंस वर्तमान में रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस और समोआ जो के साथ फ्यूड में हैं और ये तीनो ही सुपरस्टार बीस्टस्लेयर के एक बार फिर रॉयल रंबल मैच जीतने का ख्वाब तोड़ सकते हैं।

इसके अलावा, अगर रॉलिंस रॉयल रंबल जीत भी जाते हैं तो इससे एक बड़ी मुश्किल यह खड़ी हो जाएगी कि रेसलमेनिया में एक बार फिर उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होगा। यह बात तो पक्की है कि अधिकतर फैंस दुबारा यह मैच देखना पसंद नहीं करेंगे।

#2. रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन रॉयल रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल नहीं हैं, लेकिन हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उससे वाइपर के कैरेक्टर में काफी बदलाव आया है। ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में आने के बाद फेस टर्न ले लिया था और पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने जिस तरह फेक इंजरी का इस्तेमाल कर स्टाइल्स को बेवकूफ बनाया, यह चीज फैंस को काफी पसंद आई है और साथ ही इससे उन्हें काफी मोमेंटम भी मिला।

ऑर्टन इस मोमेंटम का फायदा उठाकर अपने करियर में तीसरी बार रॉयल रंबल मैच जीतकर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं। इस मैच में ऑर्टन के पास लैसनर से 2016 समरस्लैम का बदला लेने का भी मौका होगा। आपको बता दे, समरस्लैम 2016 में हुए मैच में लैसनर ने ऑर्टन को मार-मार के लहूलुहान कर दिया था।

#1. रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस इस बार रॉयल रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। ल्यूकीमिया से वापसी के बाद से ही उन्हें उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिमैच नहीं मिला है। द बिग डॉग रॉयल रंबल मैच जीतकर द फीन्ड को चैलेंज कर खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका दे सकते हैं।

वर्तमान में फैंस रोमन रेंस के साथ हैं लेकिन यह बात सोचने वाली है कि क्या रोमन रेंस के रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद भी फैंस उनका साथ देंगे।