1- WrestleMania 37 में WWE टाइटल रिटेन करना चाहिए: बॉबी लैश्ले लंबे वक्त तक चैंपियन बने रहना डिजर्व करते हैं
WrestleMania 37 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के मोमेंटम में कमी आ सकती है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहना डिजर्व नहीं करते। आपको बता दें, लैश्ले को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री का हिस्सा बने 15 साल से ज्यादा समय बीत चुका है।
साल 2008 में WWE छोड़ने के बाद लैश्ले ने MMA में शानदार करियर बनाया और उनका रिकॉर्ड 15-2 का है। यही नहीं, लैश्ले चार बार के TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। यही कारण है कि लैश्ले को लंबे समय तक चैंपियन बने रहने देना चाहिए।
1- WWE टाइटल रिटेन नहीं करना चाहिए: ड्रू मैकइंटायर को क्राउड के सामने चैंपियन बनाने के लिए
WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर खाली एरीना में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, इसके बावजूद भी मैकइंटायर बेहतरीन वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरे। यही नहीं, एक चैंपियन के रूप में उन्होंने हर एक पीपीवी में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि बॉबी लैश्ले को इसलिए WWE चैंपियन बनाया गया ताकि मैकइंटायर उन्हें हराकर क्राउड के सामने नए चैंपियन बन सके। वैसे भी, मैकइंटायर लाइव ऑडियंस के सामने अपना WrestleMania मोमेंट पाना डिजर्व करते हैं।