3 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का फैसला सही है और 2 कारण क्यों गलत हैं 

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर

WWE के अगले पीपीवी WrestleMania Backlash के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का दो हफ्ते पहले ही ऐलान हो गया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पहले ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने जा रहे थे, हालांकि, अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने Raw में फेस टर्न लेकर रिडल के साथ टैग टीम बनाई

इस मैच के साथ यह शर्त जुड़ी हुई थी कि अगर स्ट्रोमैन यह मैच जीत जाते हैं तो WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में उन्हें शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया और इस मैच में मेस & टी-बार के दखल की वजह से स्ट्रोमैन, मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania Backlash में स्ट्रोमैन को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करना अच्छा फैसला और 2 क्यों गलत फैसला है।

1- सही फैसला है: WWE WrestleMania 37 में पहले ही ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले का वन-ऑन-वन मैच में मुकाबला हो चुका है

बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर
बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर

WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था और इस मैच में लैश्ले, MVP की मदद से मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहे थे। चूकिं, इस पीपीवी में फैंस मैकइंटायर vs लैश्ले का मैच देख चुके हैं इसलिए उन्हें Backlash में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रहती।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए और 3 कारण क्यों नहीं करना चाहिए

शायद यही कारण है कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के शामिल होने से रोमांच काफी बढ़ गया है और यह बात तो पक्की है कि इस मैच में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- गलत फैसला है: बॉबी लैश्ले अपना WWE टाइटल हार सकते हैं

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के शामिल होने से बॉबी लैश्ले के टाइटल गंवाने का खतरा बढ़ गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच के दौरान लैश्ले के लिए दो ताकतवर सुपरस्टार को हैंडल करना मुश्किल होगा।

यही नहीं, भले ही मैकइंटायर के लिए लैेश्ले को पिन करना मुश्किल होगा लेकिन मैच के दौरान मैकइंटायर, लैश्ले को रिंग के बाहर फेंककर स्ट्रोमैन को अपना मूव देकर नए चैंपियन बन सकते हैं। लैश्ले और MVP भी इस बात से वाकिफ हैं इसलिए इस हफ्ते Raw में लैश्ले और MVP, मैकइंटायर द्वारा स्ट्रोमैन को हराते हुए देखना चाहते थे ताकि स्ट्रोमैन चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बन सके।

2- सही फैसला है: ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन का कुछ समय पहले तक सही तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था और यही नहीं, उन्हें शेन मैकमैहन के खिलाफ बेकार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, इसके बावजूद भी WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन के खिलाफ हुए स्टील केज मैच में स्ट्रोमैन ने अच्छी परफॉर्मेंस दी थी।

यही कारण है कि स्ट्रोमैन WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते थे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में स्ट्रोमैन की परफॉर्मेंस कैसी रहती है और क्या स्ट्रोमैन इस मैच में लैश्ले और मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाएंगे?

2- गलत फैसला है: ब्रॉन स्ट्रोमैन को सही बिल्ड-अप के साथ WrestleMania Backlash के बाद होने जा रहे पीपीवी में मौका मिलना चाहिए था

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ऐसा लग रहा था कि WWE WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि, स्ट्रोमैन बिना किसी बिल्ड-अप के इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे।

WWE को स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल करने के बजाए बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला अगले पीपीवी के लिए बचाकर रखना चाहिए था। इस प्रकार, WWE के पास इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच सही तरह बिल्ड करने का मौका भी होता।

3- सही फैसला: ब्रॉन स्ट्रोमैन को इससे पहले कभी भी WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अगस्त 2015 में अपना WWE डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही स्ट्रोमैन को कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। यही नहीं, स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा भी किया था।

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कंपनी में लगभग 6 साल बिताने के बाद भी स्ट्रोमैन को अभी तक WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया था। यही कारण है कि WWE ने स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके अच्छा फैसला किया है।