3 कारण क्यों WWE द्वारा ब्रे वायट को रिलीज करना सही फैसला और 2 कारण क्यों गलत फैसला है 

ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ अब ब्रे वायट भी WWE का हिस्सा नही हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ अब ब्रे वायट भी WWE का हिस्सा नही हैं

WWE ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के रिलीज की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। आपको बता दें, ब्रे वायट रिलीज किये जाने से पहले रेड ब्रांड का हिस्सा हुआ करते थे और द फीन्ड के रूप में उन्होंने WWE में खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया था। यही कारण है कि फैंस को ब्रे वायट के रिलीज का विश्वास नहीं हो पा रहा है।

आपको बता दें, ब्रे वायट आखिरी बार WrestleMania 37 में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे जहां उन्होंने द फीन्ड के रूप में रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। वहीं, ब्रे वायट इस पीपीवी के बाद हुए Raw के एपिसोड के दौरान दिखाई देने के बाद WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे। खबर है कि ब्रे वायट लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे और यही वजह है कि उन्होंने ब्रेक ले रखा था।

रिपोर्ट्स में ब्रे वायट के रिलीज की वजह बजट कट को बताया गया है और पहले भी ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को बजट कट की वजह से ही रिलीज किया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट को रिलीज करना सही फैसला और 2 कारण क्यों गलत फैसला है।

3- सही फैसला- ब्रे वायट का लंबे समय से WWE टेलीविजन पर इस्तेमाल नहीं हुआ था

ब्रे वायट
ब्रे वायट

जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्रे वायट WrestleMania 37 के बाद हुए Raw के एपिसोड के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए थे। इससे पहले भी ब्रे वायट ने TLC 2020 के बाद लंबा ब्रेक लिया था और उनकी Fastlane 2021 में नए रूप में वापसी देखने को मिली थी।

हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि पिछली बार ब्रे वायट ने स्टोरीलाइन की वजह से लंबा ब्रेक लिया था या फिर उस वक्त भी उन्होंने निजी कारणों की वजह से लंबे समय तक ब्रेक लिया था।

देखा जाए तो लंबे समय से Raw लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है और इस शो को द फीन्ड की काफी कमी खल रही थी। शायद ब्रे वायट अभी WWE टेलीविजन पर वापसी नहीं करना चाहते थे और यह भी कंपनी द्वारा ब्रे वायट को रिलीज किये जाने की वजह हो सकती है।

2- गलत फैसला- ब्रे वायट के रिलीज की वजह से WWE Raw ने एक बड़ा स्टार खो दिया है

द फीन्ड
द फीन्ड

जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Raw में द फीन्ड की काफी कमी खल रही थी और इससे पहले उनकी शो में वापसी हो पाती, WWE द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया। आपको बता दें, Raw के मुकाबले SmackDown में बड़े स्टार्स की संख्या ज्यादा है।

यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के शोज Raw के शोज से काफी बेहतर होते हैं। अगर ब्रे वायट को रिलीज न किया जाता तो वह आने वाले समय में स्क्रीन पर वापसी करके Raw को पहले से बेहतर शो बना सकते थे और उन्हें रिलीज किया जाना एक गलत फैसला है।

2- सही फैसला- ब्रे वायट का दूसरे रेसलिंग कंपनी में बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा

द फीन्ड और गोल्डबर्ग
द फीन्ड और गोल्डबर्ग

द फीन्ड WWE टेलीविजन पर दस्तक देने के बाद फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गए थे और उस वक्त उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल था। अगर उन्हें सही बुकिंग मिलना जारी रहता है तो वह कंपनी के अगले बड़े स्टार बन सकते थे।

हालांकि, गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैचों में मिली हार से फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था। यही कारण है कि WWE ने ब्रे वायट को रिलीज करके अच्छा काम किया है क्योंकि AEW जैसी कई ऐसी कंपनियां है जहां उनका बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा।

1- गलत फैसला- ब्रे वायट का द फीन्ड के रूप में कई टॉप सुपरस्टार्स से सामना होना अभी बाकी था

रोमन रेंस और द फीन्ड
रोमन रेंस और द फीन्ड

ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में साल 2019 में WWE में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू के बाद से ही उन्होंने फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन जैसे कई सुपरस्टार्स का सामना किया था। हालांकि, कंपनी में मौजूद कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ अभी तक द फीन्ड को वन-ऑन-वन मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था।

द फीन्ड vs रोमन रेंस, द फीन्ड vs बॉबी लैश्ले जैसे कई मैच ब्लॉकबस्टर साबित हो सकते थे लेकिन दुर्भाग्यवश ये मैच होने से पहले ही ब्रे वायट को रिलीज कर दिया गया है और यह WWE द्वारा लिया गया एक गलत फैसला है।

1- सही फैसला- ब्रे वायट WWE के बाहर वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार कर पाएंगे

ब्रे वायट WWE में वायट फैमिली के लीडर के रूप में काफी लोकप्रिय हुए थे और एक वक्त यह फैक्शन WWE के सबसे सफल फैक्शंस में से एक हुआ करता था। हालांकि, खराब बुकिंग की वजह से वायट फैमिली का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब जबकि, ब्रे वायट को रिलीज किया जा चुका है, उनके पास WWE के बाहर वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार करने का मौका होगा।

आपको बता दें, ब्रे वायट के रिलीज के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तुरंत ट्वीट करते हुए कह दिया कि वह ब्रे वायट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, वायट फैमिली का हिस्सा रह चुके ल्यूक हार्पर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन ब्रे वायट अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन और एरिक रोवन का इस्तेमाल करके वायट फैमिली का नया वर्जन तैयार कर सकते हैं।