3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिए

ऐज और रोमन रेंस
ऐज और रोमन रेंस

ऐज (Edge) ने 2021 के WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में बड़ी जीत दर्ज की। उनके पास WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) में से किसी एक सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैलेंज करने का मौका है। Raw में ऐज और ड्रू मैकइंटायर एक रिंग में नजर आए थे लेकिन इस दौरान संकेत मिले थे कि ऐज उन्हें चैलेंज नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने Royal Rumble 2021 में केविन ओवेंस को बुरी तरह हराया

ऐसे में ऐज अब रोमन रेंस को चुन सकते हैं। बड़ी बात ये है कि वो SmackDown के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। यहां वो रोमन को चुनौती दे सकते हैं। कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि दोनों के बीच मैच होना चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि उनके बीच WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए।

3- उनका मैच नहीं होना चाहिए: WrestleMania में ऐज या रोमन रेंस किसी की भी हार से WWE को ही नुकसान होगा

ऐज और रोमन रेंस के बीच फैंस WrestleMania में मैच जरूर ही देखना चाहते हैं। इसके बावजूद इस मैच का विजेता निकालना हर किसी के लिए मुश्किल होगा। साथ ही दोनों में से किसी भी सुपरस्टार की हार से उनके अलावा WWE को भी नुकसान होगा। ऐज अभी एक टॉप बेबीफेस है और उन्हें हाल ही में बड़ी जीत मिली हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

इसके साथ ही रोमन रेंस को उनकी वापसी के बाद रोक पाना मुश्किल रहने वाला है। साथ ही फैंस हमेशा ही उनके मैच के लिए उत्साहित रहते हैं। अगर ऐज की हार होती हैं तो दिग्गज को लेकर फैंस की रूचि थोड़ी कम हो सकती हैं। साथ ही रोमन रेंस को भी फैंस की ओर से फिर पहले की तरह खराब रिएक्शन मिलेगा। ऐसे में दोनों में से किसी की भी हार होने से WWE को भविष्य में नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में उनका WrestleMania 37 में मैच नहीं कराना ही एक अच्छा विकल्प है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- उनका मैच होना चाहिए: WrestleMania में स्पीयर vs स्पीयर

रोमन रेंस और ऐज दोनों के फिनिशर एक जैसे ही है। रोमन रेंस के मुख्य मूव सुपरमैन पंच और स्पीयर है। इसमें से वो स्पीयर की मदद से ही ज्यादातर जीत दर्ज करते हैं। दूसरी ओर ऐज का सबसे अहम मूव भी स्पीयर है। ऐसे में रोमन और ऐज के बीच स्पीयर का मुकाबला देखना रोचक रहेगा।

इससे साफ हो जाएगा कि कौनसा सुपरस्टार बेहतर है और किसका स्पीयर सबसे धमाकेदार है। दोनों ही सुपरस्टार्स की ओर से मैच में फिर स्पीयर की बारिश देखने को मिलेगी। दोनों ही अलग तरीके से स्पीयर लगते हैं और इसके चलते देखना रोचक होगा कि किस तरह का स्पीयर ज्यादा घातक हो सकता है।

2- उनका मैच नहीं होना चाहिए: SmackDown में पहले ही डिजर्विंग सुपरस्टार्स मौजूद है

SmackDown में रोमन रेंस के WrestleMania में विरोधी के रूप में पहले ही काफी अच्छे विकल्प मौजूद है। ऐसे में ऐज का आना एक खराब विकल्प रहेगा। दरअसल, SmackDown में डेनियल ब्रायन, सिजेरो, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवेंस, बिग ई और सैथ रॉलिंस के रूप में कुछ टॉप विकल्प मौजूद है।

रोमन रेंस अभी अपने करियर के टॉप पर है। वो इनमें से किसी सुपरस्टार के खिलाफ जाकर स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं। ये चीज़ फैंस ने जे उसो और केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन के दौरान देखी है। रोमन रेंस ऐज के बिना भी WrestleMania में किसी भी स्टार के खिलाफ मैच को बेहतर बनाने में सक्षम है।

1- उनका मैच होना चाहिए: हील vs फेस की स्टोरीलाइन बनाने के लिए

WWE में ज्यादातर हील बनाम फेस की स्टोरीलाइन देखने को मिलती हैं। इससे ही दुश्मनी रोचक बनती हैं। ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन है और इस समय वो एक बेबीफेस सुपरस्टार है। ऐसे में ऐज के साथ उनकी स्टोरीलाइन उतनी रोचक नहीं रहेगी। दूसरी ओर ऐज एक बेबीफेस है और रोमन हील है।

ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं। जे उसो और केविन ओवेंस के साथ रोमन रेंस एक रोचक स्टोरीलाइन दे चुके हैं। ये चीज़ ऐज के खिलाफ भी जारी रह सकती हैं। WrestleMania 37 के मेन इवेंट में हील बनाम फेस की स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाने के लिए रोमन और ऐज का मैच हो सकता है।

1- उनका मैच नहीं होना चाहिए: Raw को इस समय रेटिंग्स की जरूरत है

SmackDown में इस समय रेटिंग्स स्थिर है और वहां WWE को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में WrestleMania सीजन में ऐज Raw के बजाय SmackDown रोस्टर का हिस्सा बन जाएंगे तो उन्हें ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स में जरूर फायदा होगा।

इसके बावजूद Raw को इससे रेटिंग्स में बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐज की वजह से ही Raw को व्यूअरशिप में थोड़ा फायदा हो रहा है। अगर यहां WWE को रेटिंग्स बढ़ाए रखनी है तो उन्हें ऐज को Raw में ही रखना होगा। इसके चलते ऐज और रोमन रेंस का WrestleMania में मैच नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ऐज ने Raw में रैंडी ऑर्टन पर बड़ी जीत हासिल की