3 कारण क्यों मैकइंटायर ने WrestleMania 36 के मेन इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया

ब्रॉक बनाम ड्रू
ब्रॉक बनाम ड्रू

रॉयल रंबल पीपीवी शानदार रहा था। इस बड़े शो के मेन इवेंट में रॉयल रंबल मैच देखने को मिला था जहां ड्रू मैकइंटायर ने रेंस को एलिमिनेट करके जीत हासिल की। इसके अलावा मुकाबले में 'स्कॉटिश साइकोपैथ' ने द बीस्ट को एलिमिनेट भी किया था।

इसके बाद लग रहा था कि वह ब्रॉक को चैलेंज कर सकते हैं। रॉ के एपिसोड की शुरुआत मैकइंटायर ने की, उन्होंने रिंग में आकर एक प्रोमो कट किया जो फैंस को काफी पसंद आया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह रेसलमेनिया के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।

इसके बाद गुड ब्रदर्स और ड्रू के बीच हैंडीकैप मैच देखने को मिला। मुकाबले में ड्रू ने आसानी से जीत हासिल की। ठीक बाद WWE चैंपियन ने रिंग में एंट्री की और पीछे से मैकइंटायर पर हमला किया। WWE ने रॉ के एपिसोड से ही दोनों की दुश्मनी की शुरुआत कर दी है।

हर एक फैन के मन मे सवाल होगा कि आखिर ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज क्यों किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को WWE टाइटल के लिए चैलेंज किया है।

#3 वह रॉ ब्रांड का हिस्सा है

WWE के पास इस समय दो बड़ी चैंपियनशिप मौजूद है। रॉ के पास WWE टाइटल मौजूद है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर अभी WWE चैंपियनशिप संभाल रहे हैं। ड्रू ने बतौर रॉ सुपरस्टार रॉयल रंबल मैच जीता था।

इसका सीधा अर्थ था कि पहले उन्हें अपने ब्रांड की चैंपियनशिप पर पहले निगाहें जमानी थी। इस कारण से ड्रू ने रॉ में यह बड़ा फैसला लिया। रॉ सुपरस्टार ने अपने ब्रांड की टाइटल के लिए मैच लड़ने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:- 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया

#2 पार्ट-टाइम चैंपियन को हटाने के लिए

ब्रॉक लैसनर अभी WWE के सबसे बड़े पार्ट टाइम सुपरस्टार्स में से एक है। इस समय उनके पास WWE टाइटल भी है। हर एक फैन को ब्रॉक लैसनर का पार्ट टाइम वर्क पसंद नहीं आता है।

WWE ने ड्रू और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल मैच बुक किया ताकि टाइटल फिर एक फुल टाइम सुपरस्टार के पास आ जाए। इसके अलावा वह हर हफ्ते बेल्ट को ब्रांड में ला सके।

#1 कंपनी के पास दूसरा बड़ा विकल्प नहीं था

रेसलमेनिया के मेन इवेंट पिछले कुछ सालों में शानदार रहे हैं। रॉ के पास अभी ड्रू से अच्छा विकल्प मौजदू नहीं था। दरअसल एजे स्टाइल्स अभी हील के कैरेक्टर में काम कर रहे हैं। इसके अलावा सैथ भी हील है।

ऑर्टन और ऐज के बीच रेसलमेनिया में संभावित रूप से मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में WWE के पास रॉ में कोई भी बड़ा विकल्प नहीं था जो मेन इवेंट को रोचक बना सके। इस वजह से ड्रू और ब्रॉक के बीच मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2020 में दिग्गज ऐज की चौंकाने वाली वापसी के 3 बड़े कारण