3 कारणों से रोमन रेंस को WWE WrestleMania Backlash में जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनसे सिजेरो की जीत होनी चाहिए

रोमन रेंस vs सिजेरो
रोमन रेंस vs सिजेरो

WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का बिल्डअप अब लगभग समाप्त हो चुका है। शो से पहले अब केवल एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड बाकी है, जिसमें स्टोरीलाइंस को एक फाइनल टच दिया जाएगा। इससे पहले मैच कार्ड से कुल 6 मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है।

अभी तक सामने आए 6 मैचों में से 5 में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns) के WWE यूनिवर्सल टाइटल से लेकर रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के रॉ (Raw) विमेंस टाइटल तक भी दांव पर लगे होंगे। रेंस को अब यूनिवर्सल चैंपियन रहते 250 दिन से ऊपर बीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 2 हील और 3 फेस टर्न जो WrestleMania Backlash में देखने को मिल सकते हैं

अब WrestleMania Backlash में उन्हें सिजेरो (Cesaro) की कड़ी चुनौती को पार करते हुए अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छा मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए जीत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनसे सिजेरो की जीत होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को WrestleMania Backlash में जरूर करनी चाहिए

रोमन रेंस की जीत - WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहते अभी तक कोई गलती नहीं की है

रोमन रेंस और पॉल हेमन
रोमन रेंस और पॉल हेमन

रोमन रेंस की WWE Summerslam 2020 में वापसी हुई, उसके एक हफ्ते बाद ही Payback 2020 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इस सफर में वो WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बनकर उभरे और इसी विलन किरदार की वजह से कोई अन्य सुपरस्टार्स उनसे यूनिवर्सल टाइटल को जीत नहीं सका है।

अभी तक उनकी और पॉल हेमन की रणनीतियां कारगर ही साबित होती आई हैं और रोमन के इतने लंबे समय तक चैंपियन बने रहने की एक वजह ये रणनीतियां भी हैं। अपने गेम प्लान को बिना कोई गलती किए अमल में लाने से ही वो अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराने में सफल रहे हैं। इसलिए इसी तरह की रणनीति उन्हें सिजेरो पर भी जीत दिला सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE Backlash इतिहास के 4 सबसे खराब मैच

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

सिजेरो की जीत - चैंपियन बनने के हकदार हैं

सिजेरो
सिजेरो

शिंस्के नाकामुरा के साथ बनाई गई टीम से अलग होने के बाद सिजेरो को बड़ा सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ है। वो उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें साल 2021 में सबसे बड़ा पुश मिल रहा है, इसी का नतीजा है कि उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिला है।

कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके हैं और इस बीच WrestleMania 37 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत सबसे खास रही। लगातार पूर्व चैंपियंस के खिलाफ सिजेरो खुद को टॉप कंटेंडर के रूप में साबित करते आए हैं, इसलिए वो चैंपियन बनने के पूरे हकदार हैं।

रोमन रेंस की जीत - चैंपियन रहते बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के लिए

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस अपने मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सफर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। वो धीरे-धीरे मॉडर्न एरा में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

रेंस अभी तक अपने करियर में एक ही समय पर 300 दिनों तक किसी एक चैंपियनशिप बेल्ट को अपने पास नहीं रख सके हैं। अगर उन्हें जीत मिली तो कुछ ही हफ्तों में वो WWE इतिहास के उन सुपरस्टार्स में भी शामिल हो सकते हैं, जो 300 या उससे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहे हों।

सिजेरो की जीत - सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक खत्म हो जाएगी

सिजेरो
सिजेरो

हम सभी जानते हैं कि सिजेरो का साल 2021 में प्रदर्शन शानदार रहा है और इस साल वो एक भी सिंगल्स मैच में हारे नहीं हैं। मगर उनकी ये सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक उससे पहले से चली आ रही है। आखिरी बार उन्हें किसी सिंगल्स मैच में हार 2020 के मई महीने में हुए SmackDown में चैड गेबल के खिलाफ मिली थी। WWE को उनके इस शानदार मोमेंटम और विनिंग स्ट्रीक को जारी रखने के लिए उन्हें जीत के लिए बुक करना चाहिए।

रोमन रेंस की जीत - टाइटल चेंज किसी बड़े इवेंट में होना चाहिए

रोमन रेंस vs सिजेरो
रोमन रेंस vs सिजेरो

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की ही भांति उनके अगले चैलेंजर सिजेरो भी जबरदस्त लय में चल रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या WrestleMania Backlash टाइटल चेंज के लिए एक आदर्श इवेंट साबित होगा, क्या इस टाइटल चेंज को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर नहीं रखा जाना चाहिए। जे उसो, जिमी उसो और सैथ रॉलिंस का भी इस स्टोरीलाइन में सम्मिलित होना दर्शा रहा है कि ये स्टोरीलाइन अभी लंबी चलने वाली है और टाइटल चेंज को बाद के लिए भी बुक किया जा सकता है।