WWE का अगला महत्वपूर्ण पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है, जोकि 22 नवंबर (23 नवंबर भारत में) को लाइव आने वाला है। इस साल के लिए WWE ने टॉप 4 पीपीवी में से एक को शानदार तरीके से बुक किया है और इस साल कई जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही में WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल होगा।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 10 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं
इसी वजह से सभी की नजर Survivor Series के ऊपर होने वाली है। इस साल Survivor Series में हर साल की तरह इस बार भी चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलने वाले हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को बुरी तरह हराने वाले WWE के फेमस सुपरस्टार की वापसी का ऐलान, हाल ही में लगी थी बेहद गंभीर चोट
आपको बता दें कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए Survivor Series बहुत ही ज्यादा खास रहा है। ऐसा नहीं है कि इस पीपीवी में आजतक हारे नहीं है, बल्कि इस पे-पर-व्यू उनके लिए काफी ज्यादा यादगार है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बात करने वाले हैं।
#) रोमन रेंस ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू Survivor Series में ही किया था
18 नवंबर 2012 को हुए सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में सीएम पंक vs जॉन सीना vs रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस (शील्ड) ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए रायबैक के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब देते हुए बेहतरीन डेब्यू किया।
मेन रोस्टर में जिस धमाकेदार तरीके से डेब्यू की शुरुआत किसी सुपरस्टार को मिलनी चाहिए रोमन रेंस को भी वैसे ही मिली और उन्होंने इस मोमेंटम को खोने नहीं दिया और इसी वजह से वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए