WWE द्वारा जून महीने में की गई 3 शानदार चीजें

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE के लिए 2019 में जून का महीना काफी शानदार रहा है। हमने सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के रूप में दो पे-पर-व्यू देखे और इसके अलावा 1 जून को ही NXT टेकओवर इवेंट भी देखने को मिला। इस महीने की हाइलाइट में NXT टेकओवर 25 की सफलता के अलावा स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाने के लिए बैकी लिंच द्वारा मदद देना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर को ठुकराया

एडम कोल ने NXT चैंपियनशिप जीती, रिकोशे ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती और शेन मैकमैहन की पुश लगातार जारी है, जिसके कारण ही उन्होंने सुपर शोडाउन में रोमन रेंस को हराया था। WWE ने इस जून कुछ ऐसे फैसले भी किए, जिस पर सवाल खड़े हुए जैसे कि सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग को द अंडरटेकर के खिलाफ उतारना और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को ब्रॉक लैसनर के हाथों में देना।

एक नजर डालते हैं जून में WWE द्वारा किए गए तीन सबसे बेहतरीन चीजों पर।

#3. 24/7 चैंपियनशिप ड्रामा

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

एक ऐसी चैंपियनशिप जिसे कभी भी और कहीं भी डिफेंड किया जा सके, इसको लाने का आइडिया शुरुआत में हास्यास्पद लग रहा था, लेकिन WWE ने 24/7 चैंपियनशिप के साथ सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। 24/7 चैंपियनशिप को लेकर अब तक जितने भी सैगमेंट हुए हैं, सब मनोरंजक रहे हैं।

इस टाइटल की सफलता के लिए आर ट्रुथ को श्रेय दिया जाना चाहिए, लेकिन रोस्टर के अन्य लोगों ने भी इसकी सफलता में अपना योगदान दिया है। रिंग के नीचे इलायस से ट्रुथ का टाइटल जीतना काफी हास्यास्पद था, तो वहीं गोल्फ कोर्स में जिंदर महल का टाइटल जीतना बुद्धिमानी दिखाता है। ड्रेक मैवरिक के साथ हुए पूरे सैगमेंट को भी भूला नहीं जा सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 एडम कोल द्वारा NXT चैंपियनशिप

एडम कोल
एडम कोल

एडम कोल NXT के बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं और ब्लैक एंड येलो ब्रांड के टॉप हील हैं। टॉप हील के रूप में वह टोमासो सिएम्पा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हुए हैं। एडम कोल शानदार इन-रिंग टैलेंट हैं और उनके पास WWE सुपरस्टार के रूप में सफल होने के सारे गुण हैं। कोल ने मार्च से ही जॉनी गार्गानो के साथ फ्यूड की है और यह फ्यूड इतनी सफल रही है कि इसे अभी तक चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: WWE न्यूज़: ट्रिपल एच को मिला एक बेहद खास टैग टीम पार्टनर

हालांकि, NXT चैंपियनशिप जीतना कोल के करियर का बेस्ट मोमेंट रहा है। कोल के टाइटल जीतने की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी और ऐसा होना वाकई में शानदार है। गार्गानो और कोल के बीच हुआ मुकाबला शानदार था और उन्होंने दिखाया कि असली रैसलिंग किसे कहते हैं।

#1 यूनिवर्सल टाइटल को रॉलिंस के पास रखना

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस वह फेस हैं, जिन्हें निश्चित रूप से रॉ को चलाना चाहिए क्योंकि द आर्किटेक्ट परफेक्ट यूनिवर्सल चैंपियन हैं और रॉ को इसी की जरूरत है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंपनी में लगभग 3 साल से है, लेकिन अब तक इसका पूरी तरह से मजाक बनाया गया था और रॉलिंस जैसा चैंपियन टाइटल को उसका गौरव लौटाने का काम करेगा।

यूनिवर्सल टाइटल की गरिमा गिराने का काम मुख्य रूप से पार्ट-टाइम चैंपियन ने किया था। तीन साल के समय में यूनिवर्सल चैंपिनशिप लगभग डेढ़ साल तक पार्ट-टाइमर ब्रॉक लैसनर के पास थी। रॉलिंस जैसा फुल-टाइम चैंपियन इस टाइटल को वापस लाइन पर लाने का काम करेगा। रॉलिंस को चैंपियन बने लगभग तीन महीने ही हुए हैं और उन्होंने अब तक शानदार काम किया है। WWE ने संकेत दिए थे कि सुपर शोडाउन में लैसनर टाइटल को वापस हासिल कर सकते हैं, लेकिन रॉलिंस ने टाइटल को बचा लिया।