3 कारण जिनसे Survivor Series में रोंडा राउजी की वापसी हो सकती हैं और 2 जिनसे नहीं होगी

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की फोर हॉर्स-विमेन
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की फोर हॉर्स-विमेन

पूर्व UFC चैंपियन रोंडा राउजी रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के खिलाफ मिली हार के बाद से ही डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग में नजर नहीं आई हैं। 'द मैन' ने शार्लेट और रोंडा राउजी को रेसलमेनिया मेन इवेंट में हराते हुए इतिहास रचा था।

तभी से रोंडा को लेकर खबरें हैं कि वो WWE में कब वापसी करेंगी और अगर नहीं करने वाली हैं तो इस बारे में अभी तक उन्होंने कोई बयान क्यों नहीं दिया है। खैर, अब साल के सबसे बड़े WWE इवेंट्स में से एक सर्वाइवर सीरीज कुछ ही दिन की दूरी पर है, मैच कार्ड को देखते हुए अंदाजा लगाना कोई गलत बात नहीं कि इस आगामी पे-पर-व्यू में कोई बड़ा सुपरस्टार सरप्राइज एंट्री ले सकता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे जो बताते हैं कि रोंडा सर्वाइवर सीरीज में वापसी कर सकती हैं और ऐसे 2 कारण जिनसे उनकी वापसी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं

# बैकी लिंच के साथ दुश्मनी को जारी रखने के लिए- वापसी कर सकती हैं

बैकी लिंच vs रोंडा राउजी
बैकी लिंच vs रोंडा राउजी

आपको याद दिला दें कि WWE से बाहर जाने से पहले रोंडा राउजी, बैकी लिंच के साथ फ्यूड में शामिल थी और बैकी अकेली रेसलर हैं जिन्होंने रोंडा को क्लीन तरीके से पिन किया हो। हालांकि रेसलमेनिया 35 का मेन इवेंट काफी समय तक विवाद का विषय बना रहा था क्योंकि राउजी के कंधे पूरी तरह मैट को नहीं छू रहे थे।

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए WWE, रेसलमेनिया 36 के लिए भी बैकी और रोंडा को आमने-सामने ला सकती है और इसकी शुरुआत सर्वाइवर सीरीज से ही हो सकती है। यानी शायना बैज़लर और बेली के खिलाफ बैकी की हार की बड़ी वजह बन सकती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# रॉयल रंबल विमेंस मैच जीत सकती हैं- सर्वाइवर सीरीज में नहीं होगी वापसी

रॉयल रंबल 2020 में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
रॉयल रंबल 2020 में हो सकती है सरप्राइज एंट्री

आपको याद दिला दें कि इस साल बैकी लिंच ने रॉयल रंबल विमेंस मैच में जीत दर्ज की थी और इसी कारण उन्हें रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में शार्लेट और रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियन बनने का मौका मिला। उस मेन इवेंट के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि WWE रोंडा और बैकी के बीच सिंगल्स मैच करवा सकती है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।

अब इस सिंगल्स मैच की स्टोरीलाइन रॉयल रंबल से शुरू हो सकती है। वैसे भी रॉयल रंबल को सरप्राइज एंट्री लेने वाले सुपरस्टार्स के लिए ही जाना जाता है। यानी रोंडा राउजी रॉयल रंबल विमेंस मैच जीते जिससे वो रेसलमेनिया 36 में रॉ विमेंस टाइटल के लिए 'द मैन' को चैलेंज कर सके।

यह भी पढ़ें: 3 सबसे बड़े धोखे को सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 में देखने को मिल सकते हैं

# रोंडा राउजी खुद वापसी करना चाहती हैं

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

ट्रिपल एच इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि रोंडा राउजी का अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त नहीं हुआ है। ट्रिपल एच ने कहा था कि,"रोंडा यहाँ के वातावरण को बहुत मिस कर रही हैं और वो लगातार अपनी वापसी के लिए नए-नए आयडिया हमारे सामने रख रही हैं।"

सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में पहले ही कई बेहतरीन मुकाबले जोड़े जा चुके हैं और इसी बीच पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन भी वापसी करती हैं तो इससे कंपनी को फायदा ही पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनकी सर्वाइवर सीरीज में क्लीन तरीके से हार नहीं होनी चाहिए

# रॉ के बजाय स्मैकडाउन में जा सकती हैं- इसलिए सर्वाइवर सीरीज में नहीं आएंगी

SmackDown डेब्यू कर सकती हैं
SmackDown डेब्यू कर सकती हैं

WWE ने FOX नेटवर्क के साथ 5 साल की डील साइन की है और कायदे से देखा जाए तो कंपनी के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स फिलहाल ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। वैसे भी स्मैकडाउन की व्यूअरशिप FOX अधिकारियों की मांग से फिलहाल काफी नीचे चल रही है इसलिए रोंडा को ब्लू ब्रांड में लाना ही सही होगा।

यह एक बड़ा कारण है कि उनकी वापसी इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज में नहीं होगी, यानी उनके फैंस को अभी कुछ समय और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

# अपनी रियल लाइफ फ्रेंड शायना बैज़लर की मदद के लिए वापसी कर सकती हैं

शायना बैज़लर और रोंडा राउजी काफी अच्छी दोस्त हैं
शायना बैज़लर और रोंडा राउजी काफी अच्छी दोस्त हैं

इस बात से पूरा रेसलिंग यूनिवर्स वाकिफ है कि रोंडा राउजी और शायना बैज़लर असल जिंदगी में काफी अच्छी दोस्त हैं। यहाँ तक कि बैकी लिंच के खिलाफ एक प्रोमो में बैज़लर ने रोंडा राउजी का नामभी लिया था।

अगर सर्वाइवर सीरीज में 'द मैन' को हार मिलती है तो इससे उनका कैरेक्टर कुछ हद तक कमजोर पड़ जाएगा। इसलिए अगर राउजी और बैज़लर मिलकर बैकी पर अटैक करती हैं तो इससे ना केवल रॉ विमेंस टाइटल के लिए दुश्मनी की शुरुआत हो जाएगी बल्कि बैकी को इससे मिलने वाली हार से भी कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।

हालांकि इस पूरे सैगमेंट को सफल बनाने के लिए शायना की जीत ज़रूरी है क्योंकि बेली की जीत से शायद इस मैच में किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन मुकाबले के 5 संभावित अंत