WWE के 3 रैसलर्स जिन्होंने विलन और फेस दोनों किरदारों में किया बेहतरीन काम

Nikky
daniel bryan

WWE में हर रैसलर को उसका एक रोल दिया होता है। कुछ रैसलर्स को जहां हील रैसलर का किरदार निभाने को मिलता है, तो कुछ रैसलर्स को बेबीफेस का किरदार निभाने को मिलता है। आपको बता दें, कि हील रैसलर विलन भूमिका में दिख रहे रैसलर को कहा जाता है.।वहीं हीरो जैसी भूमिका में चल रहे रैसलर को बेबीफेस रैसलर कहा जाता है.

समय-समय पर WWE, रैसलर्स के इस हील और बेबीफेस वाली भूमिका को बदलती रहती है, लेकिन बहुत कम रैसलर ऐसे होते हैं, जो दोनों भूमिका में बेहतरीन काम कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े रैसलर्स जिनका पिछले तीन साल से ब्रांड नहीं बदला

बता दें, कि WWE में बहुत कम ऐसे रैसलर्स होते हैं, जो दोनों किरदारों में फिट हो पाते हैं और दोनों किरदारों में ही खुद को साबित कर पाते हैं। हालाँकि, आज हम तीन ऐसे रैसलर्स के नाम बताएंगे, जो दोनों भूमिका में ही बेहतरीन काम करते हैं और दोनों भूमिकाओं में ही उन्होंने खुद को साबित किया है, तो आइये डालते हैं एक नजर WWE के तीन ऐसे दिग्गज रैसलर्स पर :

रैंडी ऑर्टन

RANDY ORTON

रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में स्मैकडाउन ब्रांड में नजर आते हैं। वह पिछले कई सालों से WWE का एक बड़ा चेहरा रहे हैं। उन्हें लम्बे करियर के दौरान कई बार हील रैसलर बनाया गया है, तो कई बार उन्हें बेबीफेस रैसलर बनाया गया है.

हालाँकि, उन्होंने इन दोनों ही किरदारों में बेहतरीन तरीके से काम किया है, इसलिए ही उनका WWE करियर इतना लम्बा चल पाया है.

वर्तमान में WWE उन्हें एक हील किरदार पर दिखा रही है। रैसलमेनिया 2019 में उन्हें बेबीफेस रैसलर एजे स्टाइल के साथ मैच दिया गया था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद रैंडी ऑर्टन को एजे स्टाइल से रीमैच भी नहीं मिल पाया है, क्योंकि एजे स्टाइल अब ड्राफ्ट होकर रॉ ब्रांड में चले गये हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

डेनियल ब्रायन

deniyal brain

डेनियल ब्रायन WWE में हील रैसलर भी रह चुके हैं और बेबीफेस भी, उन्होंने दोनों ही भूमिकाओं में बेहतरीन काम किया है। जब वह बेबीफेस थे, तो उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं थी। वहीं वर्तमान में वह हील रैसलर बने हुए हैं और अपनी इस भूमिका को भी वह अच्छे से निभा रहे हैं। रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप कोफी किंगस्टन से हारे हैं। हालाँकि, अब वह एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं।

WWE में डेनियल ब्रायन चार बार WWE चैंपियनशिप व एक बार WWE की वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप को जीत चुके हैं। उन्होंने एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हुई है। साथ ही वह एक बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे चुके हैं। वहीं वह केन और एरिक रोवन के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।

वह साल 2011 में 'मनी इन द बैंक स्मैकडाउन' के विजेता रहे चुके हैं। साल 2013 में उन्हें 'सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर' का अवॉर्ड जीता था। जुलाई 2016 से अप्रैल 2018 तक वह स्मैकडाउन ब्रांड के महाप्रबंधक भी रहे चुके हैं।

ब्रॉक लैसनर

brock lesnar

भले ही अब ब्रॉक लैसनर फुल टाइम WWE में नजर ना आते हो, लेकिन उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी अभी बुक करती रहती है। इस दौरान उन्हें कभी बेबीफेस का रोल दिया जाता है, तो कभी उन्हें हील रैसलर बना दिया जाता है, लेकिन वह अपने दोनों ही रोल को बखूबी निभाते हैं।

ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। वह साल 2002 के 'किंग ऑफ द रिंग' और 2003 के रॉयल रंबल विजेता रहे चुके हैं। रैसलमेनिया-20 में गोल्डबर्ग से मैच हारने के बाद वह लम्बे समय तक WWE से बाहर रहे थे।

हालाँकि, जब वह दोबारा WWE में वापस आये, तो उन्होंने अंडरटेकर का रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ दिया था। अंडरटेकर का पसंदीदा मेन इवेंट रैसलमेनिया माना जाता था। उन्होंने रैसलमेनिया में 21 मैच लगातार जीतने का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन रैसलमेनिया-30 में उनका 21 मैचों से चला आ रहा लगातार जीत का यह रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर ने तोड़ दिया था।