प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE का एक अलग स्थान है। दुनियाभर में कई रेसलिंग कंपनियां मौजूद है लेकिन जो सफलता WWE ने हासिल की है उसकी बराबरी कर पाना किसी भी कंपनी के लिए काफी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
WWE को टॉप पर ले जाने में विंस मैकमैहन का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। कंपनी के चेयरमैन के रूप में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए जिससे WWE आज पूरी दुनिया में एक बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी बन गई है।
हालांकि WWE को बड़ा बनाने में कई सारे सुपरस्टार्स का भी अहम योगदान रहा है। यह WWE सुपरस्टार्स ही थे जिन्होंने अपनी शानदार रिंग स्किल से यादगार मुकाबले दिए और फैंस को कंपनी की ओर खींच कर लाए।
इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE को आगे ले जाने में अहम योगदान दिया।
3. WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच
ट्रिपल एच (Triple H) की गिनती WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार के रूप में होती है। उन्होंने अपना नाम तब बनाया जब उनके सामने टेकर, सीना और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज का दौर चल रहा था। अपने मुकाबलों से न केवल ट्रिपल एच ने खुद को एक बड़े सुपरस्टार के रूप में बनाया साथ ही कंपनी को भी आगे ले जाने में मदद की।
आज NXT के टैलेंटेड सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में लाया जाता है लेकिन NXT में उन सुपरस्टार्स को तैयार करने के पीछे ट्रिपल एच का दिमाग रहता है। यह उनकी मेहनत का नतीजा है कि आज NXT में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।