3 कारण जिनकी वजह से Super ShowDown में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा
बहुत लंबे समय से फैंस सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन का इंतजार कर रहे थें। WWE का यह शो काफी ज्यादा खास रहा, यहां पर एक भी सीट खाली नहीं थी। शो के लिए तैयारी देखकर लग रहा था कि यह रैसलमेनिया जैसा बड़ा शो होगा।
शो के दौरान कुल 10 मैच हुए, इसमें से 3 टाइटल मैच शामिल थे। ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस पर कैश-इन करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। WWE के टॉप स्टार रोमन रेंस ने भी अपना मैच हारा।
इस सारे मैचों के अलावा मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के साथ ही सुपर शोडाउन की समाप्ति हुई। गोल्डबर्ग के लिए यह मैच काफी लंबा रहा, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ज्यादा लंबे मैचों में हिस्सा नहीं लिया है।
मैच में कई सारी गलतियां भी देखने को मिले, जिसकी वजह से फैंस को मैच पसंद नहीं आया। द डैडमैन ने गोल्डबर्ग को पिन करके मैच को जीत लिया। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं 3 कारणों की जिसके चलते गोल्डबर्ग को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की धोखे से हुई करारी हार, फैंस हुए गुस्सा
#3 सऊदी अरब में अंडरटेकर के फैंस की संख्या
इसमें कोई शक नहीं कि अंडरटेकर WWE के सबसे ज्यादा लोकप्रिय रैसलर है। अंडरटेकर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर देश में प्रसिद्ध है। दूसरी ओर गोल्डबर्ग भी काफी अच्छे सुपरस्टार है लेकिन वह अंडरटेकर जितने लोकप्रिय नहीं है।
सऊदी अरब के WWE फैंस अंडरटेकर को जीतते हुए देखना चाहते थे। फैंस को खुश करने के लिए भी गोल्डबर्ग को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वह तीन बार तो सऊदी अरब के शो में आ गए है और उम्मीद है कि आने वाले सऊदी अरब के पीपीवी में भी वह अपना योगदान देंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं