3 चीजें जो WrestleMania 36 में जरुर होनी चाहिए और 3 चीजें जो कभी नहीं होनी चाहिए 

रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग
रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग

रेसलमेनिया 36 काफी नजदीक आ चुका है और इस साल शो का बिल्ड अप और शो दोनों ही काफी अलग होने वाला है। अब जबकि, इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसके बावजूद भी डब्लू डब्लू ई(WWE) इस कठिन समय में भी अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए शो का आयोजन कर रही है।

यह भी पढ़े: 7 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया

इस साल का रेसलमेनिया काफी अलग हैं क्योंकि इस बार यह शो न केवल परफॉरमेंस सेंटर में होने जा रहा है बल्कि इस बार शो में लाइव ऑडियंस भी मौजूद नहीं होंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 में जरुर होनी चाहिए और 3 चीजें जो नहीं होनी चाहिए।

#3 जरुर होनी चाहिए- द फीन्ड, जॉन सीना को क्लीन तरीके से हराए

इस साल रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना का मुकाबला द फीन्ड से होने जा रहा है। आपको बता दें इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया 30 में मुकाबला हो चुका है जहां जॉन सीना ने ब्रे वायट को हराया था। द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ हारने के बाद काफी नुकसान हुआ था और इस वक़्त उन्हें एक बड़ी जीत के जरुरत है।

अब जबकि, जॉन सीना एक पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए इस मैच में द फीन्ड द्वारा जॉन सीना को क्लीन तरीकें से जरुर हराया जाना चाहिए।

#3 नहीं होनी चाहिए- गोल्डबर्ग द्वारा यूनिवर्सल चैंपियन रिटेन करना

रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग
रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग

रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें गोल्डबर्ग द्वारा द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने से फैंस खुश नहीं थे। दूसरी तरफ रोमन रेंस काफी वक्त से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर थे और इस दौरांन उनके इन-रिंग स्किल्स & माइक कौशल में भी काफी सुधार आया है।

इस मैच में जीतकर रोमन को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना जरुरी है और एक पार्ट टाइमर होने के नाते इस मैच में गोल्डबर्ग द्वारा उनका टाइटल रिटेन नहीं किया जाना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 जरुर होनी चाहिए- साशा बैंक्स द्वारा बेली के खिलाफ होना

बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और एक हील के तौर पर काफी शानदार काम किया है। यही नहीं साशा बैंक्स के साथ उनकी दोस्ती भी फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फैंस इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि कब ये दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के खिलाफ होगी।

आपको बता दें रेसलमेनिया 36 में बेली फेटल 5वे मैच में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रही है और साशा बैंक्स भी इस मैच का हिस्सा है। संभावना है कि ये दोनों सुपरस्टार्स शुरुआत में साथ मिलकर काम करेंगी और जब मैच में केवल ये दोनों ही सुपरस्टार बची होंगी तो साशा, बेली के खिलाफ होते हुए और उन्हें हराकर नई चैंपियन बन सकती है।

#2 नहीं होना चाहिए- केविन ओवेंस की हार

सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस
सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस

रेसलमेनिया में केविन ओवेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस से होने जा रहा है। देखा जाए तो रेसलमेनिया में सैथ रॉलिंस का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है, वहीं अगर केविन ओवेंस की बात करे तो रेसलमेनिया में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इसलिए रेसलमेनिया में होने वाले मैच में केविन ओवेंस को जीत की सख्त जरुरत है और इस मैच में उनकी किसी भी हाल में हार नहीं होनी चाहिए।

#1 जरुर होनी चाहिए- ऐज की जीत

ऐज ने करीब 9 साल बाद इंजरी से उबरते हुए 2020 रॉयल रम्बल पीपीवी से अपनी इन-रिंग वापसी की और अब रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में होने जा रहा हैं। यह रेसलमेनिया 36 के सबसे बड़े मैचों में से एक हैं और फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की हर हाल में जीत होनी चाहिए ताकि वह रैंडी ऑर्टन से अपना बदला ले सके।

#1 नहीं होनी चाहिए- शायना बैजलर की हार

बैकी लिंच vs शायना बैजलर
बैकी लिंच vs शायना बैजलर

बैकी लिंच ने रेसलमेनिया 35 को मेन इवेंट कर इतिहास रच दिया था और इस मैच को जीतकर डबल चैंपियन बनी थी। हालांकि वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप गंवा चुकी है लेकिन वह अभी भी रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और अपने इस टाइटल को वह रेसलमेनिया 36 में शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।

बैकी लिंच करीब एक साल से रॉ विमेंस चैंपियन है और फैंस भी उन्हें इतने समय से चैंपियन के रूप में देखकर तंग आ चुके हैं इसलिए इस मैच में शायना बैजलर को जीतकर नया चैंपियन बनना चाहिए।

Quick Links