WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में होने वाली सभी चीजें स्टोरीलाइन के तहत होती हैं। WWE में हर एक चीज़ स्टोरीलाइन के तहत बुक की जाती है फिर चाहे वह किसी दुश्मनी की शुरूआत करनी हो या फिर मुकाबले की बुकिंग।
वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर है। सुपरस्टार्स को अपनी स्टोरीलाइन और मुकाबलों का रिव्यू फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। कई सुपरस्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस की प्रतिक्रिया का जवाब देते हैं।
हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है जब एक सुपरस्टार दूसरे रेसलर की स्टोरीलाइन को लेकर मजाक बनाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई बार हुआ है जब एक सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स की स्टोरीलाइन का मजाक बनाया।
इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों का जिक्र करेंगे जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स की स्टोरीलाइन का मजाक बनाया।
3. WWE सुपरस्टार एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली के दबदबे का मजाक बनाया
साशा बैंक्स और बेली विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार हैं। दोनों ही सुपरस्टार कई बार चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं। पिछले कुछ समय से दोनों सुपरस्टार्स साथ थी लेकिन स्टोरीलाइन के तहत वह अब अलग हो चुकी हैं।
जुलाई 2020 में Twitch stream से बातचीत में एंबर मून ने साशा बैंक्स और बेली पर निशाना साधते हुए कहा कि रोस्टर पर दोनों ने शानदार काम किया है लेकिन उनके कारण बाकी सुपरस्टार्स घर पर बैठे हैं क्योंकि ज्यादातर टाइटल इनके पास ही हैं। एंबर की इस प्रतिक्रिया पर बेली ने भी जवाब देते हुए कहा कि विमेंस डिवीजन में वह और साशा ही दबदबा बनाए रखेंगी, क्योंकि और कोई उनके आस-पास आगे बढ़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।