द रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच को क्लीन तरीके से पिन करके हरा चुके हैं ये 3 WWE रेसलर्स

Nikky
ब्रॉक लैसनर और ब्रॉक
ब्रॉक लैसनर और ब्रॉक

रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच तीनों ने ही WWE से अपना काफी नाम कमाया है। ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच WWE में अब भी फाइट करते हुए नजर आते हैं। हालांकि द रॉक फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं।

इन तीनों ही रेसलर्स को क्लीन तरीके से पिन करके हराना आसान काम नहीं है, क्योंकि यह तीनों ही रेसलर्स आसानी से हार नहीं मानते हैं, लेकिन हम आपको एक 3 ऐसे रेसलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच को ही सिंगल्स मैच में क्लीन तरीके से हराया है।

इसे भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

जॉन सीना

जॉन सीना 
जॉन सीना

जॉन सीना ने रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच तीनों को क्लीन तरीके से हराने का शानदार कारनामा किया हुआ है। बता दें कि सीना रिकॉर्ड 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। वह दो बार रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं, वहीं मनी इन द बैंक मैच भी उन्होंने जीता हुआ है।

रेसलमेनिया 29 में जॉन सीना और रॉक के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ था। जॉन सीना ने रॉक को क्लीन तरीके से पिन करके हरा दिया था और एक साल पहले रेसलमेनिया 28 में मिली अपनी पुरानी हार का बदला भी ले लिया था।

जॉन सीना ने एक्सट्रीम रूल्स 2012 और नाइट ऑफ़ चैंपियंस 2014 में ब्रॉक लैसनर को भी सिंगल्स मैच में हराया है। इन दोनों मैचों में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जॉन सीना ने किसी तरह की कोई चीटिंग नहीं की थी।

जॉन सीना ने WWE के COO ट्रिपल एच को द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल 2018 में पिन करके हराया था। वहीं रेसलमेनिया 22 में भी जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सबमिशन के जरिये हरा दिया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

रॉक और गोल्डबर्ग के बीच एक यादगार मैच बैकलैश 2003 में हुआ था। यह मैच काफी अच्छा रहा, लेकिन अंत में इस मैच को गोल्डबर्ग ने रॉक को पिन करके जीत लिया था।

गोल्डबर्ग ने द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को कुल 2 बार हराया हुआ है। रेसलमेनिया 20 और सर्वाइवर सीरीज 2016 में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया हुआ है। सर्वाइवर सीरीज 2016 में तो चंद मिनटों में ही गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था।

गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक मैच अन्फोर्गिवन 2003 में हुआ था। इस मैच को गोल्डबर्ग ने जीत लिया था और वह वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप बन गये थे। वहीं सरवाईवर सीरीज 2003 में भी गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच को वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप के लिए पिन करके हरा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 7 कारण जो बताते हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन है

अंडरटेकर

अंडरटेकर
अंडरटेकर

2015 की समरस्लैम में अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर को सबमिशन के जरिये हराया था। हालांकि, इससे पहले अंडरटेकर की रेसलमेनिया में चली आ रही 21 मैचों की विनिंग स्ट्रीक ब्रॉक लैसनर ने ही तोड़ी थी। इन दोनों सुपरस्टार्स की फ्यूड WWE प्रशंसकों को काफी पसंद आई थी।

18 सितंबर 2000 की रॉ में अंडरटेकर और द रॉक के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ था। यह मैच को अंडरटेकर ने द रॉक को पिन करके जीत लिया था।

अंडरटेकर रेसलमेनिया 27 और 28 में लगातार दो बार ट्रिपल एच को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। रेसलमेनिया 27 में जहां सबमिशन के जरिये अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को हराया था। वहीं रेसलमेनिया 28 में पिन करके हराया था।

इसके अलावा किंग ऑफ़ द रिंग 2002 में भी अंडरटेकर, ट्रिपल एच को WWE अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए हरा चुके हैं। रेसलमेनिया 17 में भी अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को हराया हुआ है।