WWE में रेसलिंग कर रहे सुपरस्टार्स भले ही पूरे साल बिजी रहते हैं लेकिन इन सबके बीच वह परिवार के लिए समय निकालना नहीं भूलते हैं। WWE में भी एक सुपरस्टार्स आम लोगों की तरह शादी करते हैं और काम के साथ-साथ अपना परिवार भी देखते हैं।
इंसान को प्यार होता है तो कुछ भी मायने नहीं रखता है यहां तक की उम्र भी। WWE सुपरस्टार्स भी इस चीज से अछूते नहीं हैं। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने उम्र की संख्या को किनारे करते हुए अपने से छोटे या फिर बड़े पार्टनर से शादी की या उनके साथ जीवन बिता रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे उन 3 रेसलिंग कपल्स के बारे में जिनकी उम्र के बीच 15 साल से ज्यादा का अंतर है।
3. WWE लैजेंड कर्ट एंगल और उनकी पत्नी जियोवाना यानोटी-18 साल
WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके कर्ट एंगल ने दो शादियां की हैं। कर्ट एंगल की दूसरी पत्नी जियोवाना यानोटी उनसे उम्र में 18 साल छोटी हैं।
कर्ट एंगल की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं तो वहीं दूसरी पत्नी से उनके तीन बच्चे हैं। कर्ट एंगल 51 साल के हैं तो वहीं उनकी पत्नी जियोवाना यानोटी 33 साल की हैं।